ट्रैवल हिस्ट्री न होने के बाद भी दिल्ली एम्स के डॉक्टर को कोरोना का संक्रमण, अबतक 7 का टेस्ट पॉजिटिव

दिल्ली एम्स के एक रेजिडेंट डॉक्टर में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। हालांकि, डॉक्टर की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी। डॉक्टर के संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारनटीन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना वायरस भारत में अपने पांव बेहद ही तेजी से पसार रहा है। कुछ दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या दुगनी हो गई है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि ये वायरस अब डॉक्टरों को शिकार बनाने लगा है। राजधानी दिल्ली में अब तक कई डॉक्टर इसकी चपेट में आ चुके हैं। इसी बीच दिल्ली एम्स के एक रेजिडेंट डॉक्टर में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। हालांकि, डॉक्टर की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी। डॉक्टर के संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारनटीन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इससे पहले दिल्ली के 6 डॉक्टर कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।

कल भी दिल्ली में दो डॉक्टरों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था। ये दोनों डॉक्टर दिल्ली सरकार के एक अस्पताल में कार्यरत हैं। इसमें एक डॉक्टर कोरोना मरीजों का इलाज कर रहा था। मरीज के संपर्क में आने की वजह से वह भी संक्रमित हो गया। इसके अलावा एक महिला डॉक्टर, जो दुबई से लौटी थी, वो भी कोरोना पॉजिटिव मिली। दोनों को आइसोलेट कर दिया गया है। साथ ही संपर्क में आए लोगों को क्वारनटीन किया गया है।


बुधवार को ही दिल्ली के ही सरदार पटेल हॉस्पिटल का एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव निकला था। इसी दिन दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट का डॉक्टर भी कोरोना से संक्रमित पाया गया। कैंसर इस्टीट्यूट के डॉक्टर की कोई ट्रेवेल हिस्ट्री भी नहीं थी और न वो कोरोना का इलाज कर रहा था। लेकिन उसका भाई ब्रिटेन से लौटा था, जिससे डॉक्टर की मुलाकात हुई थी। इसके साथ ही अबतक दिल्ली में 7 डॉक्टर कोरोना वायरस के शिकार हो चुके हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 02 Apr 2020, 4:14 PM