वुहान बना अमेरिका का ये शहर! वेंटिलेटर-मास्क की सप्लाई बढ़ाने से भी नहीं पड़ा फर्क, अब सेना बुलाने की मांग

कोरोना वायरस की वजह से अमेरिका के शहर न्यूयॉर्क में अब वुहान जैसी स्थिति हो गई है। न्यूयॉर्क के मेयर बिल डे बलासियो ने कहा है कि अब हम इस संकट का केंद्र बन गए हैं।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना वायरस का कहर दुनिया भर में तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना से अब तक 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया में अब तक ढाई लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से प्रभावित हैं। चीन के बाद इटली सबसे प्रभावित देश बनता जा रहा है। इटली में अब तक 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जो चीन के मुकाबले कई ज्यादा है। शुक्रवार को इटली में कोरोना से 627 लोगों की मौत हुई। करीब 47 हजार लोग इस देश में कोरोना से प्रभावित हैं।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया

कोरोना वायरस की वजह से अमेरिका के शहर न्यूयॉर्क में अब वुहान जैसी स्थिति हो गई है। न्यूयॉर्क के मेयर बिल डे बलासियो ने कहा है कि अब हम इस संकट का केंद्र बन गए हैं। उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क में इस बीमारी के 5000 केस हैं और इनकी पुष्टि हो चुकी है। हालांकि ताजा आंकड़े मिलने तक न्यूयॉर्क में इस बीमारी से 7010 लोग पीड़ित थे, जबकि यहां पर 39 लोगों की मौत हो चुकी थी।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया

वेंटिलेटर-मास्क की सप्लाई बढ़ाई, 7 करोड़ लोग घरों में बंद

कोरोना वायरस का संक्रमण को रोकने के लिए न्यूयॉर्क और इलियॉन्स ने कैलिफोर्निया की तरह अपने लाखों लोगों को घरों में ही रहने को कहा है। न्यूयॉर्क और इलियॉन्स के इस फैसले का असर 70 मिलियन लोगों पर पड़ेगा। ये अमेरिका का आबादी का पांचवां हिस्सा है। अमेरिका के इन शहरों में राशन दुकान, दवा दुकान, गैस स्टेशन और दूसरी जरूरी दुकानों के अलावा सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया

न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रियो कुमो ने कहा कि अस्पतालों में मेडिकल स्टाफ बढ़ा दिए गए हैं, वेंटिलेटर और मास्क की सप्लाई बढ़ा दी गई है। न्यूयॉर्क के मेयर बिल डे बलासियो ने राष्ट्रपति ट्रंप से आग्रह किया है कि इस बीमारी से निपटने के लिए सेना को लगाया जाए।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया

बता दें कि कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हजार से ज्यादा हो गई है। जबकि कन्फर्म मामलों की कुल संख्या ढाई लाख से ज्यादा है।अमेरिका के जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है। अमेरिका में अब तक कोरोना वायरस से 230 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 18, 000 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia