‘सरकार गिराने से फुर्सत मिल गई हो तो कोरोना वायरस-सेंसेक्स पर भी बोल दें PM’  

प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार गिराने से फुर्सत मिल गई तो प्रधानमंत्री को इस विषय पर भी कुछ बोलना चाहिए। प्रियंका ने कहा है कि ‘अगर चुनी हुई सरकार गिराने से फुर्सत मिल गई हो तो’ इस विषय पर भी बोल लें।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। कोरोना वायरस के बढ़ते केस और शेयर बाजार में बड़ी गिरावट को लेकर प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार से सवाल किए हैं। प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार गिराने से फुर्सत मिल गई तो प्रधानमंत्री को इस विषय पर भी कुछ बोलना चाहिए। प्रियंका ने कहा है कि 'अगर चुनी हुई सरकार गिराने से फुर्सत मिल गई हो तो' इस विषय पर भी बोल लें।

प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा, 'सेंसेक्स धड़ाम से गिर चुका है। WHO ने कोरोना वायरस को महामारी करार दिया है। लोगों में अफरातफरी मची है। PR स्टंट में कुशल प्रधानमंत्री जी को अगर चुनी हुई सरकार गिराने से फुर्सत मिल गई हो तो देश के लिए जरूरी इस विषय पर भी बोल दें।'


वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से निवेशकों के लिए सबसे खराब दिन है। एक दिन में 11 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। यह आम आदमी का पैसा है, जिन्होंने म्यूचुअल फंड या अन्य शेयरों में निवेश किया है। अर्थववस्था को कोरोना वायरस हो गया।

मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कोरोना वायरस पर अंकुश लगाने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदम अपर्याप्त हैं। सरकार के पास रोकथाम की रणनीति नहीं है। हैंड सैनिटाइजर और मास्क की ब्लैक मार्केटिंग हो रही है। अस्पतालों में सैनिटाइजर और मास्क नहीं है।

इससे पहले राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री पर हमला बोला था। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था, 'प्रधानमंत्री जी, जब आप एक निर्वाचित सरकार को अस्थिर करने में व्यस्त थे तो शायद आप वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में 35 फीसदी की गिरावट नहीं देख सके।'

राहुल गांधी ने सवाल किया था, 'क्या आप पेट्रोल की कीमत 60 रुपये के नीचे लाकर भारतीय नागरिकों को फायदा देंगे?' उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में कमी करने से सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था को गति देने में मदद मिलेगी।’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia