त्योहारी सीजन में कोरोना का कहर जारी, देश में 24 घंटे में 45,903 नए संक्रमित आए सामने, 490 लोगों की गई जान

देश में कुल संक्रमितों की संख्या 85,53,657 हो गई है। इसमें कोरोना के 5,09,673 मामले सक्रिय हैं। वहीं, अब तक 79,17,373 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक देश में 1,26,611 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

केंद्र सरकार कोरोना को काबू करने की चाहे लाख दावे कर ले, लेकिन हर दिन देश में हजारों की संख्या में संक्रमितों की बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 45,903 नए संक्रमित सामने आए हैं और 490 लोगों की मौत हो गई है।

देश में संक्रमितों की संख्या 85 लाख के पार पहुंच गई है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 85,53,657 हो गई है। इसमें कोरोना के 5,09,673 मामले सक्रिय हैं। वहीं, अब तक 79,17,373 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक देश में 1,26,611 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia