कोरोना वायरस की चपेट में आए एक ही बटालियन के 68 CRPF जवान, पूरी बटालियन को किया गया क्वरंटीन

यह सभी जवान पूर्वी दिल्ली में एक बटालियन के शिविर से जुड़े हुए हैं। सभी 68 सीआरपीएफ जवानों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिनको आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया गया है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

लॉकडाउन के बाद भी देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। शनिवार सुबह तक ये आंकड़ा 37 हजार को पार कर गया है। अब केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 68 और जवानों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह सभी जवान पूर्वी दिल्ली में एक बटालियन के शिविर से जुड़े हुए हैं। सभी 68 सीआरपीएफ जवानों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिनको आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें- कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटे में 2293 नए केस, 71 लोगों की मौत, कुल संक्रमित 37 हजार के पार, अब तक 1218 मौतें

सीआरपीएफ प्रवक्ता के मुताबिक ईस्ट दिल्ली में स्थित एक सीआरपीएफ कैंप में 68 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही उस बटालियन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 122 हो गई है। वहीं सीआरपीएफ में अब तक 127 जवान कोरोना से संक्रमित हैं, जिसमें एक की मौत हो गई है, जबकि एक जवान ठीक हो चुका है। इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित मिलने के बाद पूरे कैंप को सील कर उसे सैनिटाइज किया जा रहा है। साथ ही बटालियन में उनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग लगातार सभी की मॉनिटरिंग कर रहा है।


बता दें कि 28 अप्रैल को दिल्ली में तैनात सीआरपीएफ के 55 साल के 1 सब इंस्पेक्टर की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी। असम का रहने वाला ये सब इंस्पेक्टर डायबिटिक और हाइपरटेंशन का मरीज था। ये सब इंस्पेक्टर समेत 31 बटालियन के बाकी जवान तब कोरोना के मरीज हुए जब वे कोरोना से संक्रमित कुपवाड़ा में तैनात रहे 162 बटालियन के पैरामेडिकल स्टाफ के संपर्क में आए।

उधर, शनिवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 2293 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 37336 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस 71 लोगों की जान ले चुका है। राजधानी दिल्ली में भी हालात चिंताजनक हैं, जहां अब तक 3700 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।

इसे भी पढ़ें- किस ज़ोन में है आपका इलाका, और कहां क्या मिली है छूट, देखिए इन ग्राफिक्स में

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia