देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 44,684 नए मामले, कुल संक्रमित 87.73 लाख

भारत में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में गिरावट जारी है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 44,684 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, शुक्रवार को कोरोना के 44,879 नए मामले सामने आए।

फोटो : IANS
फोटो : IANS
user

रवि प्रकाश @raviprakash24

आज देश में दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से लोग पहले की तरह इस त्योहार को नहीं मना पा रहे। हालांकि कोरोना के नए मामलों की संख्या में कमी आ रही है। आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों यानी एक दिन में COVID के 44,684 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों की कुल तादाद 87.73 लाख हो गई है। वहीं, बीते 24 घंटे में 520 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,29,188 पहुंच गई है. हालांकि, देश में अब तक कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 81 लाख के पार पहुंच गई है।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में दिनो-दिन बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटे में 47,992 मरीजों के वायरस से संक्रमणमुक्त होने के बाद कोरोना से उबरने वाले मरीजों की कुल संख्या 81,63,572 हो गई है।


आंकड़ों के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों की संख्या 4,80,719 है। पिछले 24 घंटे में इसमें 3,828 की कमी हुई है। वहीं, देश में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 1,29,188 है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia