देश में कोरोना ने पकड़ी डरावनी रफ्तार! 24 घंटे में 423 नए केस, 4 मरीजों की मौत, 3425 हुई कुल सक्रिय मरीजों की संख्या

बीते 24 घंटे में दिल्ली में भी कोरोना के 5 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में सक्रिय मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3425 हो गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना से चार मौतें हुई हैं, इनमें दो केरल, एक कर्नाटक और एक राजस्थान में हुई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना वायरस ने डरावनी रफ्तार पकड़ ली है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 423 नए केस सामने आए हैं। इनमें से 266 मामले केरल से हैं। कर्नाटक में 70 मामले दर्ज किए गए हैं। बीते 24 घंटे में दिल्ली में भी कोरोना के 5 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में सक्रिय मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3425 हो गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना से चार मौतें हुई हैं, इनमें दो केरल, एक कर्नाटक और एक राजस्थान में हुई है।

देश में नए वेरिएंट JN.1 के अब तक 22 मामले सामने आ चुके हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन की चीफ साइंटिस्ट डॉ. सौम्या स्वामिनाथन ने कहा कि फिलहाल डरने की कोई जरूरत नहीं है। हालांकि, उचित कदम उठाए जाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि हमें सचेत होने की जरूरत है, लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हमारे पास फिलहाल कोई डेटा नहीं है कि JN.1 वेरिएंट अधिक गंभीर है या इससे अधिक मौतें होंगी। 

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 23 Dec 2023, 12:13 PM