यूपी के मुरादाबाद में कोरोना जांच करने गई मेडिकल टीम पर हमला, एम्बुलेंस और पुलिस गाड़ी के शीशे तोड़े

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कोरोना जांच करने गई मेडिकल टीम पर हमला हुआ है। इलाके के लोगों ने 108 मेडिकल एंबुलेंस पर पथराव किया है। इस हादसे में एंबुलेंस कर्मियों के साथ डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ घायल हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कोरोना वायरस के एक संदिग्ध मरीज को लेने पहुंची मेडिकल टीम और पुलिस पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। न्यूज एजेंसी एएनआई के रिपोर्टर को एंबुलेंस के ड्राइवर ने बुधवार (15 अप्रैल, 2020) को बताया, ‘जब हमारी टीम मरीज के साथ एंबुलेंस में बैठी, तभी वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और पत्थरबाजी शुरू कर दी। कुछ डॉक्टर अभी भी वहीं हैं। पत्थरबाजी में हम जख्मी हुए हैं।’

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, इलाके के लोगों ने 108 मेडिकल एंबुलेंस पर पथराव किया है। इस हादसे में एंबुलेंस कर्मियों के साथ डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ घायल हैं। बताया जा रहा है कि अभी और डॉक्टर घटनास्थल पर घिरे हुए हैं। मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई है और भीड़ को हटाने की कोशिश की जा रही है।


गौरतलब है कि इससे पहले मेरठ में भी 4 लोगों ने अधिकारियों की टीम पर हमला कर दिया। दरअसल, यहां कुछ जामाती आए थे। वे दारीवाली मस्जिद में ठहरे थे। उसमें से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद अधिकारी पुलिस बल के साथ मस्जिद सील करने गए थे। तभी लोगों ने इसका विरोध किया और टीम पर पथराव कर दिया।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के उन राज्यों में से एक है जहां कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है। बुधवार को खबर लिखे जाने तक प्रदेश में कोरोना के 45 नए मामलों की पुष्टि हुो चुकी है। इसमें 31 मामले अकेले लखनऊ से सामने आए हैं। इसके अलावा आगरा में 13 और सीतापुर जिले में एक को कोरोना संक्रमण की पुष्ठि हुई है। नए और पुराने मामले मिलाकर प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर अब 705 हो गई है। इसमें से 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 15 Apr 2020, 3:21 PM