कोरोना अपडेट: देश में संक्रमितों की संख्या 24 हजार के पार, अब तक 775 की मौत, 24 घंटे में 1429 नए केस, 57 मौतें

देश में कोरोना का कहर जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 1429 नए केस सामने आए हैं। इसी 24 घंटे भीतर कोरोना से 57 लोगों की मौत हो गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ गई है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24,506 हो गई है। इनमें 18,668 सक्रिय केस हैं। वहीं, 5063 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। देश में अब तक कोरोना की अचपेट में आकर 775 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के भीतर 1429 नए केस सामने आए हैं। इसी 24 घंटे भीतर कोरोना से 57 लोगों की मौत हो गई है।

आंध्र प्रदेश में शनिवार सुबह तक 955 मामले सामने आए। 145 को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि 29 की मौत हुई है। अरुणाचल प्रदेश में सिर्फ 1 मामला सामने आया है। असम में अब तक 36 लोग इस वायरस से पीड़ित बताये गए हैं जबकि 19 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां एक की मौत हुई है।

बिहार में यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। अब तक स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 233 लोग इस वायरस से पीड़ित है, जिनमें से 46 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां दो की मौत हुई है।


चंडीगढ़ में 27 मामले सामने आए हैं। इनमें से 14 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। छत्तीसगढ़ में 36 मामले सामने आए, 30 लोगों को डिस्चार्ज किया है। दिल्ली में कोरोना से संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। मंत्रालय के मुताबिक, 2514 लोग इस वायरस से पीड़ित हैं, 857 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां 53 की मौत हुई है।

गोवा कोरोना फ्री स्टेट बना हुआ है जबकि गुजरात में 2815 मामले सामने आए हैं जिनमें से 265 को डिस्चार्ज किया है चुका है। यहां 127 लोगों की मौत हुई है। वहीं, हरियाणा में 272 मामले सामने आए 156 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां 3 की मौत हुई है। हिमाचल में 40 मामले सामने आए 18 को डिस्चार्ज किया गया। यहां एक की मौत हो गई है।

जम्मू-कश्मीर में 454 मामले सामने आए हैं। 109 को डिस्चार्ज किया गया। 5 की मौत हो गई है। झारखंड में 57 मामले सामने आए ए8 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां अब 3 लोगों की मौत हुई है। कर्नाटक में स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार सुबह तक 474 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित थे, इसमें से 152 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 18 लोगों की मौत हुई है।

केरल में आंकड़ा 450 पहुंच चुका है। 331 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है । जबकि 3 की मौत हुई है। उधर, लद्दाख में आंकड़ा 20 पहुंच चुका है लेकिन यहां 14 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। मध्य प्रदेश में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है । यहां अब तक मिली रिपोटरें के मुताबिक 1852 लोग कोरोना पीड़ित बताए गए हैं। इनमें से 210 को डिस्चार्ज किया जा चुका है, 92 की मौत हुई है।


महाराष्ट्र अभी भी देश में कोरोना के मामले में सबसे ऊपर बना हुआ है। अब तक यहां 6817 लोग कोविड-19 से संक्रमित बताए गए हैं। 840 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। लेकिन यहां मरने वालों की संख्या शनिवार सुबह तक 301 तक पहुंच गई है। उधर, मणिपुर में दो, मेघालय में 12ए मिजोरम में एक मामले सामने आए हैं।

उड़ीसा में 94 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 33 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। एक की मौत हुई है। पुडुचेरी में 7 मामले सामने आए। 3 को डिस्चार्ज किया चुका है। पंजाब में 298 मामले सामने आए हैं, 67 को डिस्चार्ज किया जा चुका है जबकि 17 की मौत हुई है।

राजस्थान में भी आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। यहां शनिवार सुबह तक 2034 लोग इस महामारी से पीड़ित बताए गए हैं। इनमें से 230 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 27 की मौत हुई है ।

तमिलनाडु में यह आंकड़ा 1755 है। 866 को डिस्चार्ज किया जा चुका जबकि 22 की मौत हुई है। तेलंगाना में 984 मामले सामने आए हैं। 253 को डिस्चार्ज किया गया है। 26 की मौत हो गई है । त्रिपुरा में 2 मामले सामने आए हैं जबकि उत्तराखंड में 48 मामले अभी तक रजिस्टर्ड किए गए हैं, जिनमें से 25 को डिस्चार्ज किया जा चुका है ।

इस बीच उत्तर प्रदेश में शनिवार सुबह तक 1621 कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या हो गई है। जिनमें से अभी तक 247 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां 25 लोगों की मौत हो गई है। पश्चिम बंगाल में ये आंकड़ा 571 पहुंच गया है। 103 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां 18 लोगों की मौत हुई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 25 Apr 2020, 9:32 AM