कोरोना अपडेट: देश में अब तक 414 की मौत, मरीजों की संख्या 12 हजार के पार, जानें किस राज्य में कैसे हैं हालात

कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित हुआ है। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 2916 केस सामने आ चुके हैं। इसमें 187 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, 295 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश भर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 12,380 हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार, अब तक 414 लोगों की मौत हो चुकी है। 10477 केस सक्रिय हैं। वहीं, 1489 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित हुआ है। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 2916 केस सामने आ चुके हैं। इसमें 187 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, 295 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना प्रभावित राज्यों में दिल्ली दूसरे नंबर पर है। दिल्ली में अब तक कोरोना के 1578 केस सामने आए हैं और 32 लोगों की मौत हो चुकी है।


कोरोना प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु तीसरे नंबर पर है। राज्य में अब तक 1242 मामले सामने आ चुके हैं और 14 लोगों की जान जा चुकी है। आंध्र प्रदेश में अब तक कोरोना के 525 केस सामने आए हैं और 14 लोगों की मौत हो चुकी है। अंडमान निकोबार में 11 मामले सामने आए हैं। अरुणाचल प्रदेश में एक, असम में 33, बिहार में कोरोना के 70 मामले सामने आए हैं और एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। वहीं, चंडीगढ़ में कोरोना के 21 केस सामने आए हैं।

वहीं, छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के 33 केस सामने आए हैं। गोवा में 7 केस, गुजरात में 766 के सामने आए हैं और 33 लोगों की मौत हो चुकी है। हरियाणा में 205 केस सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हो चुकी है। हिमाचल प्रदेश में 35 मामले सामने आए और एक शख्स की मौत हो चुकी है। जम्मू-कश्मीर में 300 मामले सामने आए हैं और चार मौतें हुई हैं। झारखंड में 28 केस सामने आए और दो लोगों की मौत हुई है। कर्नाटक में कोरोना के 279 केस सामने आए हैं और 12 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, केरल में 388 केस सामने आए हैं और तीन लोगों की जान जा चुकी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 16 Apr 2020, 9:34 AM