बीजेपी के गले की फांस बना गोवा के मंत्री का राफेल टेप, कई नेताओं ने माना, इससे हुआ पार्टी को नुकसान

गोवा के एक मंत्री का राफेल डील से जुड़ा एक ऑडियो टेप वायरल होने के बाद बीजेपी के अंदर कलह शुरू हो गई है। कई बीजेपी नेताओं का कहना है कि इस टेप कांड की वजह से पार्टी को नुकसान हो चुका है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

राफेल डील को लेकर चौतरफा घिरी बीजेपी के लिए पार्टी के अंदर भी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। राफेल से संबंधित गोवा सरकार के एक मंत्री का ऑडियो टेप लीक होने के बाद इस मुद्दे को लेकर बीजेपी के अंदर आंतरिक कलह शुरू होने की खबर है। राफेल डील को लेकर गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर को सवालों में घेरे में लाने वाले कथित टेप के सामने आने के बाद राज्य सरकार ने फिलहाल तो पुलिस को जांच के आदेश नहीं दिए हैं, लेकिन प्रदेश में बीजेपी के कई नेताओं ने कहना शुरू कर दिया है कि इस मुद्दे से पार्टी को नुकसान हो चुका है।

इस विवाद पर गोवा के पूर्व सीएम और प्रदेश बीजेपी के बड़े नेता लक्ष्मीकांत पारसेकर ने कहा कि टेप सामने आने के बाद का वक्त बीजेपी के लिए मुश्किलों और चुनौती भरा है। मिली जानकारी के अनुसार पारसेकर का कहना है कि टेप कांड पार्टी के प्रति लोगों के दिमाग में शंका पैदा करता है। वहीं, उप सभापति माइकल लोबो ने टेप कांड पर तो कुछ नहीं कहा है कि, लेकिन उन्होंने पार्टी के अंदर चल रही कलह की बात स्वीकर करते हुए कहा कि इससे पार्टी को नुकसान पहुंच सकता है।

कई पार्टी नेताओं ने कहा कि इस टेप कांड के सामने आने के बाद से आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की संभावनाओं को लेकर चिंताएं पैदा हो गई हैं। टेप में जिस बीजेपी प्रवक्ता नीलेश कैब्राल का नाम लिया जा रहा है, उनका भी मानना है कि इस टेप ने पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

बता दें कि बुधवार को कांग्रेस ने राफेल मामले में घोटाले का भंडाफोड़ करते हुए एक ऑडियो टेप जारी किया था जिसमें गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे और एक व्यक्ति के बीच पर्रिकर सरकार की कैबिनेट बैठक पर चर्चा हो रही थी। टेप में सुनाई दे रही बातचीत में दावा किया गया कि राफेल की फाइलें सीएम पर्रिकर के बेडरूम में रखी हुई हैं। हालांकि टेप के जारी होने के बाद राणे ने कहा कि टेप में छेड़छाड़ की गई है और यह एक साजिश है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia