सीएसडीएस सर्वेः मोदी तेजी से ढलान पर, राहुल की लोकप्रियता में तीन गुना इजाफा

2017 में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकप्रियता महज 9 फीसद थी, जो 2018 में बढ़कर 24 फीसद हो गयी है। इस सर्वे से स्पष्ट है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी में लोगों का भरोसा तेजी से बढ़ रहा है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

26 मई को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अपनी चौथी सालगिरह मनाने जा रही है। इन 4 सालों के दौरान बीजेपी के सबसे बड़े चेहरे पीएम मोदी की लोकप्रियता में तेजी से गिरावट आयी है। ये गिरावट विशेषकर पिछले एक साल के दौरान देखने को मिली है। एबीपी न्यूज के लिए सीएसडीएस द्वारा किये गये ताजा सर्वे में पीएम मोदी की लोकप्रियता में तेजी से ढलान देखने को मिल रही है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकप्रियता का ग्राफ तेजी के साथ बढ़ा है।

सीएसडीएस सर्वे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अभी देश के 24% लोगों की पसंद हैं। इससे पहले जनवरी 2018 में राहुल गांधी 20% लोगों की पसंद थे। हालांकि, मई 2014 में राहुल गांधी की लोकप्रियता 16% थी, जो एक साल बाद मई 2017 में घटकर 9% प्रतिशत पर पहुंच गयी थी। लेकिन ताजा सर्वे में प्रधानमंत्री मोदी के उलट राहुल गांधी की लोकप्रियता पिछले चाल साल में उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी की बात करें तो इस सर्वे में पिछले चार साल में उनकी लोकप्रियता निम्नतम स्तर पर पहुंच गयी है। ताजा आंकड़ों में पीएम मोदी 34% लोगों की पसंद हैं। जबकि मई 2014 में प्रधानमंत्री 36% लोगों की पसंद थे, जो 2017 में बढ़कर 44% पर पहुंच गया था। लेकिन एक साल में पीएम मोदी की लोकप्रियता में तेजी से कमी आयी है। सर्वे के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी की लोकप्रियता में सिर्फ 10% का अंतर रह गया है।

2019 के लोकसभा चुनावों के ध्यान में रखकर किये गये सीएसडीएस के सर्वे में राज्यवार लोकसभी सीटों की तस्वीर पेश की गयी है। 2019 से पहले यह साल मोदी सरकार के लिए सेमीफाइनल माना जा रहा है। साल के अंत में कई राज्यों में चुनाव होने हैं। सर्वे में इन राज्यों में भी पार्टियों की स्थिति की तस्वीर पेश की गयी है। सर्वे में दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी पिछड़ती नजर आ रही है। सर्वे के मुताबिक 230 सीटों वाले मध्यप्रदेश में आज चुनाव हों तो यहां बीजेपी को भारी झटका लग रहा है। बीजेपी को 34% और कांग्रेस को 49% वोट शेयर मिलने का अनुमान है। जबकि और अन्य के खाते में 17% वोट शेयर जा सकता है। राज्य में साल 2013 में बीजेपी को 165, कांग्रेस को 58 और अन्य को 7 सीटें मिली थीं। बीजेपी को 45%, कांग्रेस को 36% और अन्य को 19% वोट शेयर मिला था।

वहीं, राजस्थान की बात करें तो 2019 से पहले यहां बीजेपी के लिए बड़ी परीक्षा होने जा रही है। सर्वे के अनुसार राजस्थान में कांग्रेस वापसी करती नजर आ रही है। राजस्थान में अभी अगर चुनाव हों तो कांग्रेस को 44%, बीजेपी को 39% और अन्य के खाते में 17% वोट शेयर जाने का अनुमान है। 2013 के चुनाव की बात करें तो राज्य में सत्ताधारी बीजेपी को 45%, कांग्रेस को 33% और अन्य को 22% वोट शेयर मिला था।

सर्वे में लोकसभा की 543 सीटों का भी अनुमान लगाया गया है। हालांकि, सर्वे में एनडीए की सरकार बनती नजर आ रही है, लेकिन 2014 के मुकाबले यूपीए का वोट शेयर बहुत तेजी से बढ़ा है। सर्वे में एनडीए के हिस्से 37%, यूपीए के हिस्से 31% और अन्य के हिस्से 32% वोट शेयर जाता नजर आ रहा है। वहीं, अगर 2014 की बात करें तो एनडीए को 36%, यूपीए को 25% और अन्य को 39% वोट शेयर मिला था। सर्वे के मुताबिक 2014 के मुकाबले एनडीए का एक प्रतिशत वोट शेयर बढ़ रहा है तो यूपीए को 6% वोट शेयर का फायदा होने का अनुमान है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 24 May 2018, 10:26 PM