दिल्ली में ओमिक्रॉन का कहर! केजरीवाल सरकार ने किया वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान, गैर-जरूरी आवाजाही पर लगेगी रोक

सिसोदिया ने बताया कि सभी सरकारी दफ़्तरों में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सबको दफ़्तर आने से मना किया जाएगा और ऑनलाइन या वर्क फ्रॉम होम कराया जाएगा। प्राइवेट दफ़्तर 50% क्षमता के साथ काम करेंगे।

फ़ोटो सोशल मीडिया
फ़ोटो सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि आज डीडीएमए की बैठक में सरकार ने फैसला लिया है कि दिल्ली में शनिवार और ​रविवार को कर्फ्यू रहेगा।

सिसोदिया ने बताया कि सभी सरकारी दफ़्तरों में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सबको दफ़्तर आने से मना किया जाएगा और ऑनलाइन या वर्क फ्रॉम होम कराया जाएगा। प्राइवेट दफ़्तर 50% क्षमता के साथ काम करेंगे। इसके अलावा मेट्रो स्टेशनों के बाहर और बस स्टॉप पर भीड़ से बचने के लिए बसें और मेट्रो ट्रेनें फिर से पूरी बैठने की क्षमता से चलेंगी।


सिसोदिया ने बताया कि Omicron वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में पिछले 8-10 दिनों में लगभग 11,000 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमें से लगभग 350 मरीज अस्पताल में हैं, केवल 124 मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता है और 7 वेंटिलेटर पर हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia