रक्षाबंधन पर केजरीवाल का महिलाओं को तोहफा, 29 अक्टूबर से डीटीसी बसों का सफर होगा फ्री

केजरीवाल ने कहा कि डीटीसी और मेट्रो में अभी सिर्फ 30 फीसदी महिलाएं यात्रा कर रही हैं। मुफ्त यात्रा किए जाने से ज़्यादा महिलाएं बसों में सफर करेंगी, जिससे वे आसानी से स्कूल, कॉलेज और काम पर जा सकेंगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को एक ख़ास तोहफा देने का ऐलान किया है। केजरीवाल ने कहा है कि 29 अक्टूबर 2019 यानी भाई दूज के दिन से सभी महिलाएं दिल्ली और एनसीआर में चलने वाली डीटीसी की सभी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, 'ये क़दम महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा, सशक्तिकरण एवं उनके सपने साकार करने की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा।' इसके अलावा दिल्ली में आज रक्षाबंधन के मौके पर सभी महिलाएं सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक डीटीसी की एसी और नॉन एसी बसों फ्री यात्रा कर सकती हैं।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हर चीज़ फ्री करने को लेकर लोग उनका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं ये सब चीज़ें फ्री इसलिए कर पा रहा हूं क्योंकि मैं जनता का ये पैसा चोरी करके अपने घर या स्विस बैंक में नहीं रखता।

केजरीवाल ने कहा कि डीटीसी और मेट्रो में अभी सिर्फ 30 फीसदी महिलाएं यात्रा कर रही हैं। मुफ्त यात्रा किए जाने से ज़्यादा महिलाएं बसों में सफर करेंगी, जिससे वे आसानी से स्कूल, कॉलेज और काम पर जा सकेंगी।


बता दें कि कुछ दिन पहले ही सीएम केजरीवाल ने दिल्ली मेट्रो में महिलाओं के लिए फ्री यात्रा का ऐलान किया था। हालांकि डीएमआरसी ने कहा था कि इसे लागू करने के लिए कम से कम 8 महीने का समय लगेगा। इससे पहले केजरीवाल दिल्ली में बिजली की कीमतों में भी भारी छूट का ऐलान कर चुके हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */