पीएम के साथ बैठक में पंजाब-दिल्ली सरकार ने की लॉकडाउन बढ़ाने की मांग, कहा- राष्ट्रीय स्तर पर हो फैसला

केजरीवाल और कैप्टन अमिरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ की वीडियो कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री को सुझाव दिया कि देश में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा देना चाहिए।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना संकट के बीद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर रहे हैं। प्रधानमंत्री द्वारा सभी राज्यों के सीएम से कोरोना संकट, लॉकडाउन समेत राज्यों की स्थिति को लेकर चर्चा कर रहे हैं। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ की वीडियो कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री को सुझाव दिया कि देश में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा देना चाहिए।

पंजाब के सीएम ने की 500 करोड़ की मांग

इस दौरान पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार से अपील की है कि लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जाए साथ ही टेस्टिंग किट की ज्यादा सप्लाई की जाए। इसके अलावा अमरिंदर सिंह ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को स्पेशल बीमा दिया जाए। लॉकडाउन के दौरान कृषि क्षेत्र में रियायत की भी मांग की। इसके अलावा अस्पताल के सुधार के लिए 500 करोड़ रुपये दिए जाएं। गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने कोरोना के फैलते खतरा को देखते हुए राज्य में लॉकडाउन की अवधि 1 मई तक बढ़ा दी है। यह फैसला शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में लिया गया। इससे पहले राज्य में लागू कर्फ्यू की अवधि को 14 अप्रैल तक बढ़ाने का ऐलान किया था।

केजरीवाल ने कहा- ट्रांसपोर्ट नहीं खुलने चाहिए

वहीं आज हई बैठक में सीएम केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन बढ़ाए जाने का फैसला राष्ट्रीय स्तर पर होना चाहिए। राज्य अपने स्तर पर फैसला करेंगे तो उतना असर नहीं होगा। वहीं किसी तरह की ढील दी जाए तो किसी भी सूरत में ट्रांसपोर्ट नहीं खुलना चाहिए। न रेल, न सड़क और न एयर ट्रांसपोर्ट। हालांकि, इस बैठक से पहले ही ओडिशा में 30 अप्रैल और पंजाब में एक मई तक लॉकडाउन बढ़ाए जाने का फैसला लिया जा चुका है।


आपको बता दें, कोरोना संकट को देखते हुए 24 मार्च को देश में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया गया था। 25 मार्च से शुरू हुए देशव्यापी लॉकडाउन का आखिरी दिन 14 अप्रैल है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में देश में लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाए या नहीं, इस पर फैसला हो सकता है।

देशभर की बात की जाए तो देश में कोरोनावायरस से अब तक 239 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमण के 7,447 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 1035 नए मामले सामने आए हैं और 40 लोगों की जान गई हैं। यह 24 घंटों में अब तक सबसे ज्यादा मामले और मौतों का आंकड़ा है। हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 643 लोग ठीक हुए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia