दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर मिले संदिग्ध बैग में RDX होने की आशंका, पुलिस के उड़े होश!

आईजीआई एयरपोर्ट पर शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे टर्मिनल 3 पर संदिग्ध बैग मिलने के बाद हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस बम निरोधक दस्ता के साथ मौके पर पहुंची और बैग को कब्जे में ले लिया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर मिले संदिग्ध बैग को लेकर बड़ी बात सामने आई है। बैग में आरडीएक्स होने की आशंका जताई गई है। बताया जा रहा है कि बैग की जांच की गई और अंदर विस्फोटक के सकारात्मक संकेत मिले हैं। बैग को डॉग स्क्वायड द्वारा भी जांच किया गया। इसके बाद संदिग्ध बैग को जांच के लिए ले जाया गया है। बैग को फोरेंसिक परीक्षण के लिए भेजा गया है। फोरेंसिक परीक्षण के बाद आधिकारिक बयान आएगा।

संदिग्ध बैग पर सीआईएसएफ के डीआईजी ऑपरेशंस और चीफ पीआरओ अनिल पांडे ने कहा, “शुरुआती परीक्षण के अनुसार, यह विस्फोटक है। हमें शक है कि यह आरडीएक्स है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। हालांकि संदेह है। हम सावधानी बरत रहे हैं। तब तक कोई पुष्टि नहीं हो सकती जब तक बैग को नहीं खोला जाता। जांच जारी है।”

शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे टर्मिनल 3 पर संदिग्ध बैग मिलने के बाद हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस बम निरोधक दस्ता के साथ मौके पर पहुंची और बैग को कब्जे में ले लिया। टर्मिनल 3 तीन पर जैसे ही यात्रियों को संदिग्ध बैग होने की खबर मिली हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस ने कुछ देर के लिए टर्मिनल 3 पर यात्रियों की आवाजाही को रोक दिया। हालांकि संदग्ध बैग को कब्जे में लेने और तलाशी अभियान के बाद एक बार फिर से टर्मिनल 3 पर यात्रियों की आवाजाही से रोक हटा दी गई।


पुलिस के मुताबिक, एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन को शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे एक संदिग्ध बैग मिलने की खबर दी गई थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध बैग को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। टर्मिनल 3 पर बैग किसने रखा इस बात की जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। पुलिस पूरे मामले की जांच जारी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 01 Nov 2019, 12:03 PM