केजरीवाल के मंत्री की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, रिश्वत के आरोपी अधिकारी के लॉकर से मिले उनकी संपत्ति के दस्तावेज

दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। रिश्वत के आरोपी एक अधिकारी के मामले की जांच कर रही सीबीआई को आरोपी के लॉकर्स से सत्येंद्र जैन की संपत्ति से जुड़े दस्तावेज मिले हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार में स्‍वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। एक मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम को मंत्री सत्येंद्र जैन की तीन संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज, 2 करोड़ रुपये की डिपोजिट स्लिप और 41 चेकबुक मिले हैं।

सीबीआई की टीम डेंटल काउंसिल के रजिस्ट्रार ऋषि राज के खिलाफ रिश्वत लेने के एक मामले की जांच रही थी। सीबीआई ने इसी केस के सिलसिले में आरोपी ऋषिराज के लॉकर्स की तलाशी ली। तलाशी के दौरान सीबीआई ने लॉकर्स में 24 लाख रुपये कैश और आधा किलो सोना बरामद किया। इसके साथ ही लॉकर्स से सत्‍येंद्र जैन की संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज समेत कई चीज बरामद हुए।

इससे पहले आयकर विभाग आउटर दिल्ली में सत्‍येंद्र जैन की 220 बीघा जमीन बेनामी प्रॉपर्टी एक्ट के तहत सीज कर चुका है। सीबीआई सत्‍येंद्र जैन के खिलाफ करप्शन और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच भी कर रही है।

मंत्री सत्येंद्र जैन से जुड़े संपत्तियों से जुड़े कागजात मिलने के बाद आम आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि सत्येंद्र जैन को फंसाया जा रहा है। पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर कहा, “सीबीआई जिन दस्तावेजों का जिक्र कर रही है, वे सारे दस्तावेज सत्येंद्र जैन खुद सीबीआई को दो बार दे चुके हैं और पिछले कई वर्षों की इनकम टैक्स रिटर्न में घोषित हैं। इसमें नया क्या है?”

भारद्वाज ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार सिर्फ सत्येंद्र जैन की छवि को खराब करने की कोशिश कर रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia