दिल्ली: सोनिया और राहुल गांधी ने एनडी तिवारी को दी श्रद्धांजलि, 21 को हलद्वानी में होगा अंतिम संस्कार

एनडी तिवारी के पार्थिव शरीर को शनिवार को लखनऊ ले जाया जाएगा, जहां विधानसभा में अंतिम दर्शन के लिए रख जाएगा। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को शनिवार शाम को पंत नगर ले जाया जाएगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी को दिल्ली में तिलक लेन स्थित उनके आवास पर शुक्रवार को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एनडी तिवारी को उनके घर पहुंचकर श्रद्धांजिल दी। इससे पहले गुलाम नबी आजाद और अहमद पटेल ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।

गुरुवार को लंबी बीमारी के बाद एनडी तिवारी का दिल्ली के साकेत के मैक्स अस्पताल निधन हो गया था। वे 93 साल के थे। वृद्धावस्था और गुर्दे की समस्याओं से वे एक साल से जूझ। पिछले साल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

एनडी तिवारी के पार्थिव शरीर को शनिवार को लखनऊ ले जाया जाएगा, जहां विधानसभा में उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को शनिवार शाम को पंत नगर ले जाया जाएगा। वहां से उनके पार्थिव शरीर को हलद्वानी लाया जाएगा, जहां लोग अंतिम दर्शन करेंगे। अंतिम दर्शन के बाद 21 अक्टूबर को हलद्वानी के चित्रशील घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia