सीबीएसई पेपर लीक: दो शिक्षक और एक कोचिंग संचालक गिरफ्तार, पुलिस की पूछताछ में खुले पेपर लीक के राज

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ में सीबीएसई पेपर लीक के राज सामने आ गए हैं। पुलिस ने बताया कि 12वीं का अर्थशास्त्र का पेपर दो तरीके से लीक किया गया था। एक प्रिंट और दूसरा हाथों से लिखकर।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सीबीएसई पेपर लीक मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने दो शिक्षकों और 1 कोचिंग संचालक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शिक्षकों में से एक का नाम रोहित और दूसरे का नाम ऋषभ है, दोनों आरोपी दिल्ली के एक स्कूल में शिक्षक हैं। वहीं तीसरा आरोपी दिल्ली के बवाना में कोचिंग सेंटर चलाता है।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इनसे पूछताछ की है। पुलिस की पूछताछ में पेपर लीक से जुड़ी कई बड़ी बातें सामने आई हैं। पुलिस ने बताया कि सीबीएसई के 12वीं क्लास का अर्थशास्त्र का पेपर दो तरीके से लीक किया गया था। एक प्रिंट और दूसरा हाथों से लिखकर। पुलिस के मुताबिक, दोनों शिक्षकों ने सुबह सवा नौ बजे यानी एग्जाम शुरू होने से करीब 30 मिनट पहले पेपर की फोटो खींच थी और कोचिंग संचालक को भेज दिया था, जिसने लीक हुए पेपर को छात्रों तक पहुंचाया।

पुलिस ने यह भी बताया कि तीनों आरोपी की गिरफ्तारी सिर्फ सीबीएसई के 12वीं का अर्थशास्त का पेपर लीक करने के आरोप में हुई है, जिसकी परीक्षा 26 मार्च को होनी थी। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि गणित का पेपर किसने लीक किया और कैसे लीक हुआ था। इस मामले में पुलिस की पूछताछ अभी जारी है।

पेपर लीक मामले में पुलिस धीरे-धीरे आरोपियों तक पहुंच रही है। 31 मार्च की रात को इसी सिलसिले में दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम सीबीएसई कार्यालय पहुंची थी। खबरों के मुताबिक, क्राइम ब्रांच की टीम को पेपर लीक से जुड़े कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस ने इस मामले में अब तक 60 लोगों से पूछताछ की है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 01 Apr 2018, 12:01 PM