कोरोना वायरस: तबलीगी जमात के मौलाना साद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का नोटिस, पूछे ये 26 अहम सवाल

दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना मोहम्मद साद की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है। इस बीच क्राइम ब्रांच ने मौलाना मोहम्मद साद नोटिस भेजा है। जिसमें मरकज से जुड़े 26 सवालों के जवाब मांगे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना मोहम्मद साद की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है। इस बीच क्राइम ब्रांच ने मौलाना मोहम्मद साद नोटिस भेजा है। नोटिस के जरिए क्राइम ब्रांच की टीम ने मौलाना मोहम्मद साद से मरकज से जुड़े 26 सवालों के जवाब मांगे हैं। क्राइम ब्रांच की ओर से भेजे गए नोटिस में संगठन का पूरा पता और रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जानकारियां, संगठन से जुड़े कर्मचारियों की पूरी डिटेल, जिसमें घर का पता और मोबाइल नंबर भी शामिल हो, मरकज के मैनेजमेंट से जुड़े लोगों की डिटेल मांगी गई है। इसके साथ ही पूछा गया कि ये लोग कब से मरकज से जुड़े हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

आपको बता दें, एक दिन पहले ही मौलाना साद ने अपना ऑडियो जारी किया था, जिसमें बताया था कि वह आइसोलेशन में है। इतना ही नहीं क्राइम ब्रांच ने मरकज की पिछले 3 साल की इनकम टैक्स की डिटेल, पैन कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट की डिटेल और एक साल की बैंक स्टेटमेंट की डिटेल मांगी है। 1 जनवरी 2019 से अब तक मरकज में हुई सभी धार्मिक आयोजन की जानकारी भी मांगी गई है। पूछा गया है कि क्या मरकज के अंदर सीसीटीवी लगा है। अगर लगा है तो कहां-कहां। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने मौलाना साद से पूछा कि धार्मिक आयोजनों में लोगों की भीड़ जुटने से पहले क्या कोई इजाजत कभी पुलिस से या प्रशासन से मांगी गई या कभी मिली तो उसकी जानकारी और दस्तावेज मुहैया कराएं। 12 मार्च के बाद मरकज में आये सभी लोगों की पूरी जानकरी दें, जिसमे विदेशी और भारतीय शामिल हैं। आपको बता दें, मरकज के प्रमुख मौलाना मोहम्मद साद फरार चल रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

ये हैं वो 26 सवाल जिनके जवाब क्राइम ब्रांच ने मांगे हैं:-

  • संस्था का पूरा नाम और पंजीकरण का पूरा ब्यौरा
  • पदाधिकारियों की जानकारी
  • मरकज कमेटी में शामिल लोगों की जानकारी
  • संस्था की ओर से पिछले तीन साल में भरे गए आयकर की जानकारी
  • संस्था का पैन नंबर, बैंक अकाउंट और बैंक स्टेटमेंट
  • संस्था के साथ काम करने वाले कर्मचारियों की लिस्ट
  • 1 जनवरी से अब तक आयोजित धार्मिक सभाओं की संख्या
  • परिसर का नक्शा या साइट प्लान
  • परिसर में सीसीटीवी कैमरे हैं तो उनकी संख्या
  • क्या आपने किसी से मंजूरी ली थी
  • क्या आपको किसी भी अथॉरिटी की ओर से धार्मिक समारोह आयोजित करने के लिए लिखित दिशानिर्देश जारी किए थे
  • प्रशासन और प्रबंधन के बीच कोई और पत्राचार का ब्यौरा
  • मरकज में शामिल होने वाले लोगों की ऑडियो या वीडियो का ब्यौरा
  • 12 मार्च के बाद विदेशियां सहित आने वाले श्रद्धालुओं की लिस्ट
  • 12 मार्च के बाद समारोह में शामिल होने वाले लोगों के रिकॉर्ड का रजिस्टर
  • क्या कोई श्रद्धालु बीमार पड़ा था
  • इमारत खाली कराने के लिए मरकज की ओर से उठाए गए कदम
  • लॉकडाउन लगने के बाद प्रबंधन की ओर से उठाए गए कदमों की जानकारी
  • कर्मचारी, वॉलियंटर और पार्किंग वालों की लिस्ट
  • 12 मार्च के बाद आमंत्रितों की तारीख वार सूची
  • 12 मार्च के बाद जिन्हें अस्पताल ले जाया गया उनकी तारीखवार सूची
  • 12 मार्च के बाद मस्जिदों या अन्य स्थानों पर ले जाने वाले की तारीखवार की सूची
  • मरकज में शामिल होने और उसके बाद मरने वाले लोगों का ब्यौरा
  • किसी को भी जारी किए गए कर्फ्यू पास का ब्यौरा
  • 12 मार्च के बाद मरकज में आने वाले किसी भी सरकारी एजेंसी के लोगों का ब्यौरा
  • कोई भी ऐसे कागजात जो जांच में सहयोग कर सकें
फोटो: विपिन
फोटो: विपिन

गौरतलब है कि देश में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच दिल्ली के निमाजुद्दीन में स्थित मरकज में तबलीगी जमात की ओर से धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया।इसमें देश-विदेश से करीब तीन हजार लोग शामिल हुए थे। लॉकडाउन के ऐलान के बाद भी करीब 2 हजार लोग इसी मरकज में रुके हुए थे। उनमें से कई लोगों को कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद उन्हें वहां से निकाला गया और अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराकर जांच करवाई गई। जांच में सैंकड़ों लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया गया है। वहीं, इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों की देश के अलग-अलग हिस्सों में पहचान की जा रही है और उनकी जांच करवाई जा रही है। वहीं, कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों क्वारंटाइन कर दिया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */