नीतीश के बेटे निशांत की राजनीति में एंट्री की मांग तेज, पोस्टरों के बाद JDU के दिग्गज नेता बोले- वे युवाओं की उम्मीद
बता दें कि बुधवार को पटना की सड़कों पर एक पोस्टर दिखा, जिसमें निशांत कुमार को औपचारिक रूप से राजनीति में लाने और जेडीयू की लीडरशिप उन्हें सौंपने की अपील की गई थी। यह पोस्टर जेडीयू छात्र विंग के उपाध्यक्ष कृष्णा पटेल ने लगाया था।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के सक्रिय राजनीति में आने की मांग वाले पोस्टरों के बाद बिहार की राजनीति में नया मोड़ आया है। पोस्टरों के बाद जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के दिग्गज नेताओं ने भी मांग उठाई है कि निशांत कुमार को राजनीति में जल्द से जल्द आना चाहिए।
जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बुधवार को आईएएनएस से बातचीत में कहा, "बिहार के युवाओं को निशांत कुमार से उम्मीद हैं। वह शिक्षित और सुलझे हुए नौजवान हैं। बिहार जैसे राज्य में लोगों को लगता है कि निशांत कुमार जैसे युवाओं के आने से राजनीति को एक नई दिशा मिलेगी। हम सभी चाहते हैं कि निशांत कुमार जल्द से जल्द राजनीति में आएं, लेकिन यह फैसला उन्हें स्वयं करना है।"
वहीं, नीरज कुमार ने कहा, "कार्यकर्ताओं की भावना है और यह सभी की इच्छा है कि निशांत कुमार को राजनीति में आना चाहिए। यह इच्छा सिर्फ इसलिए नहीं है कि वे नीतीश कुमार के बेटे हैं, बल्कि इसलिए है कि उनके जीवन में सादगी और व्यवहार कुशलता है। उनके आने से पार्टी और ऊपर जाएगी।"
इससे पहले, बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने अपने बयान में कहा, "जनता चाहती है कि निशांत कुमार जैसे युवा को राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए आना चाहिए।"
निशांत कुमार के राजनीति में आने की मांग को लेकर जेडीयू कार्यकर्ताओं की भूख हड़ताल पर उन्होंने कहा, "यह मुद्दा काफी समय से चल रहा है और हमारे राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने भी कहा है कि यह निशांत कुमार और मंत्री पर निर्भर करता है कि वह कब राजनीति में आएंगे और काम शुरू करेंगे।"
बता दें कि बुधवार को पटना की सड़कों पर एक पोस्टर दिखा, जिसमें निशांत कुमार को औपचारिक रूप से राजनीति में लाने और जेडीयू की लीडरशिप उन्हें सौंपने की अपील की गई थी। यह पोस्टर जेडीयू छात्र विंग के उपाध्यक्ष कृष्णा पटेल ने लगाया था।
पोस्टर में एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दूसरी तरफ निशांत कुमार की तस्वीर है, साथ में हिंदी में एक नारा लिखा है, "चाचा जी के हाथों में सुरक्षित अपना बिहार, अब पार्टी की अगली पीढ़ी का भविष्य संवारे भाई निशांत कुमार। नए साल और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं।"

कृष्णा पटेल के अनुसार, यह पोस्टर पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं को दिखाता है, जो मानते हैं कि निशांत कुमार को राजनीति में एक्टिव भूमिका निभानी चाहिए और धीरे-धीरे पार्टी में जिम्मेदारी संभालनी चाहिए।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia