पूंजीपतियों को 'मुफ्त की रेवड़ियां' बांटना और आम लोगों की बचत को नष्ट करना मोदी सरकार का एकमात्र एजेंडा: खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जब हताश किसान मदद के लिए चिल्लाते हैं, तो बीजेपी उनका ऋण माफ करने से इनकार कर देती है। लेकिन, जब धनकुबेर मित्र कर्ज माफ कराना चाहते हैं, तो आपकी सरकार एक पल में बाध्य हो जाती है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश की अर्थव्यवस्था को लेकर निशाना साधा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने शनिवार को कहा कि मोदी सरकार मुफ्त की रेवड़ियां बांटकर भारत की अर्थव्यवस्था को डिफॉल्टर युग में ले जा रही है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''नरेंद्र मोदी जी आपकी सरकार भारत की अर्थव्यवस्था को 'डिफॉल्टर काल' (डिफॉल्टर युग) में ले जा रही है। अपने पूंजीपतियों को 'मुफ्त की रेवड़ियां' बांटना और आम लोगों की बचत को नष्ट करना आपका एकमात्र एजेंडा रहा है।

क्या यह सच नहीं है कि मार्च 2019 के बाद से जानबूझकर कर्ज न चुकाने वालों का बकाया प्रति दिन 100 करोड़ तक बढ़ गया है? क्या आपकी सरकार ने पिछले 9 वित्तीय वर्षों में 14.56 लाख करोड़ रुपये का एनपीए माफ नहीं किया?


कांग्रेस प्रमुख ने आगे केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ''आपकी सरकार नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या, जतिन मेहता जैसे गंभीर आर्थिक अपराधियों को भारत से लूटने और भागने में मदद करने, कमरतोड़ महंगाई थोपने, आम लोगों की बचत को डुबाने और बड़ी आर्थिक असमानता पैदा करने के लिए दोषी है।"

उन्होंने कहा कि जब हताश किसान मदद के लिए चिल्लाते हैं, तो बीजेपी उनका ऋण माफ करने से इनकार कर देती है। लेकिन, जब धनकुबेर मित्र कर्ज माफ कराना चाहते हैं, तो आपकी सरकार एक पल में बाध्य हो जाती है। 2024 में भारत के लोग आपके द्वारा अर्थव्यवस्था पर किए गए हर हमले का जवाब देंगे।


उन्होंने अपने दावों के समर्थन में ट्रांसयूनियन सिबिल द्वारा डेटा का एक ग्राफिक भी पोस्ट किया। कांग्रेस अर्थव्यवस्था को संभालने के सरकार के तरीके की आलोचना करती रही है और समय-समय पर बेरोजगारी, मुद्रास्फीति और एनपीए के मुद्दे पर आलोचना करती रही है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia