करुणानिधि की हालत बिगड़ी, अस्पताल के बाहर उमड़ी समर्थकों की भारी भीड़

पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे 94 वर्षीय करुणानिधि पिछले 10 दिनों से चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें उच्च रक्तचाप और अन्य समस्याओं के बाद 28 जुलाई को कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) प्रमुख एम करुणानिधि की तबीयत सोमवार को अचानक बिगड़ गई। चेन्नई के कावेरी अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर कहा कि करुणानिधि की स्थिति में लगातार गिरावट हो रही है। उम्र संबंधी बीमारी की वजह से उनके महत्वपूर्ण अंगों को काम करने के लायक बनाए रखना लगतार चुनौती बना हुआ है। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालात में सुधार नहीं है और अगले 24 घंटे काफी अहम हैं।

डीएमके प्रमुख की हालत बिगड़ने की खबर आने के बाद डीएमके कार्यकर्ता और उनके शुभचिंतक अस्पताल के पास एकत्रित होना शुरू हो गए हैं। जिससे शहर के कई जगहों पर यातायात बाधित हो गया। हालात को नियंत्रण में रखने के लिए अस्पताल के बाहर और शहर के प्रमुख स्थानों पर पुलिस की भारी तैनाती की गई है।

करुणानिधि की हालत बिगड़ी, अस्पताल के बाहर उमड़ी समर्थकों की भारी भीड़

पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे 94 वर्षीय करुणानिधि पिछले 10 दिनों से चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें उच्च रक्तचाप और अन्य समस्याओं के बाद 28 जुलाई को कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia