आईपीएल 2011: कावेरी जल विवाद के चलते बदली जा सकती है चेन्नई में होने वाले मैचों की जगह

कावेरी जल विवाद को लेकर चेन्नई में विरोध प्रदर्शन को देखते हुए चेन्नई में होने वाले बाकी आईपीएल मैचों को कहीं और स्थानांतरित किया जा सकता है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कावेरी विवाद को लेकर तमिलनाडु में जारी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए चेन्‍नई में होने वाले बाकी के आईपीएल मैचों को किसी दूसरे शहर में शिफ्ट करने का फैसला किया है। मिली जानकारी के अनुसार, टूर्नामेंट के अंतर्गत 10 अप्रैल को चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच हुए आईपीएल मैच के दौरान हुए हंगामे के बाद ये फैसला लिया गया है।

मंगलवार के मैच के दौरान चेन्नई में चिदंबरम स्‍टेडियम के बाहर प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया था। इस मैच के लिए करीब 4 हजार पुलिसकर्मियों को स्‍टेडियम के आसपास तैनात किया गया था। इसके बावजूद कुछ लोगों ने मैच के दौरान स्‍टेडियम में जूते उछालकर व्‍यवधान पैदा करने की कोशिश की। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में ले लिया था। वहीं कुछ मैच के दौरान प्रदर्शनकारियों ने स्टेडियम के अंदर घुसकर दर्शक दीर्घा से झंडा दिखाते हुए प्रदर्शन की भी कोशिश की, जिसे पुलिस ने विफल कर दिया।

इससे पहले 10 अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच हुए मैच से पहले कावेरी जल विवाद को लेकर तमिल संगठनों ने एमए चिदंबरम स्टेडियम के बाहर प्रदर्शन किए। संगठनों ने केंद्र की ओर से कावेरी बोर्ड मैनेजमेंट का गठन नहीं किए जाने को लेकर मैच का बॉयकॉट करने की मांग की। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से स्टेडियम के बाहर 4 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी और करीब 350 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया गया। इस दौरान स्टेडियम के ऊपर आसमान में हेलीकॉप्टर से निगरानी भी की गई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia