DUSU 2023 चुनाव: एबीवीपी ने तीन पदों पर जीत हासिल की; उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई का कब्जा

एनएसयूआई के हितेश गुलिया ने अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ा था और 20345 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे; उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के सुशांत धनखड़ 20,502 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

ऐशलिन मैथ्यू

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं। आरएसएस की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के उम्मीदवारों ने चार में से तीन पदों पर जीत हासिल की और कांग्रेस समर्थित भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के उम्मीदवार को एक पद पर कामयाबी मिली है।

एबीवीपी के तुषार डेढ़ा ने 23,470 वोटों के साथ अध्यक्ष पद जीता, एनएसयूआई के अभि दहिया ने 22,331 वोटों के साथ उपाध्यक्ष पद जीता, एबीवीपी की अपराजिता और सचिन बैसला ने क्रमशः 24,534 और 24,955 वोटों के साथ सचिव और संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल की।

एनएसयूआई के हितेश गुलिया ने अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ा था और 20345 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे; उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के सुशांत धनखड़ 20,502 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। एनएसयूआई के यक्ष्ना शर्मा और शुभम कुमार क्रमशः 11,597 और 14,960 वोटों के साथ सचिव और संयुक्त सचिव पद के लिए उपविजेता रहे।

इन चुनावों में कुल 24 उम्मीदवार मैदान में थे। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव की मतगणना से पहले दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी।

छात्र संघ में पदों के लिए मुख्य दावेदार कांग्रेस से संबद्ध एनएसयूआई, आरएसएस से जुड़े एबीवीपी, सीपीएम समर्थित स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) और सीपीआई (एमएल)-लिबरेशन से जुड़े ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (एआईएसए) से थे।


2019 के चुनाव में भी एबीवीपी ने चार में से तीन सीटों पर जीत हासिल की थी। तब एबीवीपी ने तीन पद-अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव, जबकि एनएसयूआई ने सचिव पद पर जीत हासिल की थी।

चुनाव के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी, चंद्र शेखर ने बताया कि विश्वविद्यालय में 42 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिसमें लगभग एक लाख छात्र मतदान करने के पात्र थे। मतदान प्रतिशत 2019 की तुलना में अधिक था। उस साल 39.90 प्रतिशत मतदान हुआ था। 2018 और 2017 में क्रमशः 44.46 प्रतिशत और 42.8 प्रतिशत मतदान हुआ था। पिछला डूसू चुनाव 2019 में हुआ था। कोविड-19 के कारण 2020 और 2021 में चुनाव नहीं हो सके और शैक्षणिक कैलेंडर में संभावित व्यवधान के कारण 2022 में चुनाव नहीं हो सके।

केंद्रीय पैनल के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय से जुड़े 52 कॉलेजों और विभागों में चुनाव हुए। इस बार चुनाव में ईवीएम का इस्तेमाल हुआ। जबकि, कॉलेज यूनियन चुनावों के लिए मतदान मतपत्रों के माध्यम से किया गया था। DUSU अधिकांश कॉलेजों और संकायों के लिए मुख्य प्रतिनिधि निकाय है। प्रत्येक कॉलेज का अपना छात्र संघ भी होता है, जिसके चुनाव प्रतिवर्ष होते हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय कॉलेज संघ चुनाव

विभिन्न कॉलेजों में हो रहे छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई ने 17 कॉलेजों में कई सीटों पर जीत हासिल की है। श्री वेंकटेश्वर, राम लाल आनंद, आर्यभट्ट और मोतीलाल नेहरू कॉलेजों में, एनएसयूआई ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के सभी पांच पदों पर जीत हासिल की है।

आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज (एआरएसडी) में एनएसयूआई ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल की। श्री ऑरोबिंदो कॉलेज में कांग्रेस समर्थित यूनियन ने अध्यक्ष पद; किरोड़ीमल कॉलेज में एनएसयूआई ने अध्यक्ष और सचिव पद पर जीत हासिल की; सत्यवती कॉलेज में एनएसयूआई ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव पद पर जीत हासिल की; श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज में कांग्रेस छात्र संघ ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल की।


जाकिर हुसैन कॉलेज, रामजस कॉलेज, श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स और मिरांडा हाउस में एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की; श्याम लाल कॉलेज में एनएसयूआई ने अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की।

डीयू के नौ कॉलेजों में एबीवीपी ने सभी प्रमुख पदों पर जीत हासिल की. इनमें अदिति महाविद्यालय कॉलेज, भास्कराचार्य कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंसेज, राजधानी कॉलेज, रामानुजन कॉलेज, शिवाजी कॉलेज, श्री अरबिंदो कॉलेज (मॉर्निंग); श्याम लाल कॉलेज (सांध्य), शहीद भगत सिंह कॉलेज और शहीद भगत सिंह कॉलेज (सांध्य) शामिल हैं।

हंसराज कॉलेज, विवेकानंद कॉलेज, कैंपस लॉ सेंटर, भगिनी निवेदिता कॉलेज, कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज, देशबंधु कॉलेज, दयाल सिंह कॉलेज (एम), दयाल सिंह कॉलेज (ई) में; किरोड़ीमल कॉलेज, लॉ सेंटर 2, मोतीलाल नेहरू कॉलेज (एम), पीजीडीएवी (एम), पीजीडीएवी (ई), राम लाल आनंद कॉलेज, आर्यभट्ट कॉलेज, रामजस कॉलेज, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज, श्याम लाल कॉलेज, श्री अरबिंदो कॉलेज (ई) ), स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज, जाकिर हुसैन कॉलेज और केशव महाविद्यालय में एबीवीपी ने कई पदों पर जीत हासिल की।

एसएफआई ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के कई कॉलेजों में अपनी ताकत बढ़ा ली है। जिन कॉलेजों में एसएफआई समर्थित उम्मीदवारों ने जीत हासिल की, उनमें नॉर्थ कैंपस के चार कॉलेज और विभाग शामिल हैं। इनमें एसआरसीसी, मिरांडा हाउस कॉलेज, हिंदू कॉलेज और सामाजिक कार्य विभाग प्रमुख हैं। इनके अलावा जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज (सुबह), जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज (शाम), स्वामी श्रद्धानंद और दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज में एसएफआई समर्थित उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia