देश की अर्थव्यवस्था की हालत खस्ता है और मोदी सरकार इधर, उधर की बात कर रही है: सिंघवी

मनु सिंघवी ने कहा, ‘सरकार जीडीपी को दोहरे अंक में बनाने का दावा करती है जबकि साल 2019 में जनवरी से मार्च के दौरान वास्तविक आंकड़े 5.8% थे, जो पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में सबसे कम थे।’

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश की अर्थव्यवस्था की खस्ता हालत को लेकर कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार की कड़ी आलोचना की है। कांग्रेस के दिल्ली स्थित मुख्यालय में पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रेस से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था बेहद खराब है और मोदी सरकार इधर, उधर की बात कर रही है।

सिंघवी ने मोदी सरकार की 10 नाकामियों को प्रेस के सामने पेश किया। उन्होंने कहा, “ऑटो उद्योग में 31% की गिरावट है। अकेले कारों में 23% की गिरावट, दो पहिया वाहनों के लिए 12%, ट्रैक्टर में 14% प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है है। वहीं स्टॉक एक्सचेंज की बात करें तो बीएसई में 5%, मिडकैप और स्मॉलकैप में 8% की गिरावट, निफ्टी में 10% की गिरावट दर्ज की गई है।”

सिंघवी ने कहा कि वित्त आयोग ने माना है कि सीएजी ने 2017-2018 के लिए राजकोषीय घाटे को पुनर्गठित किया है और यह 5.8% है, जबकि सरकार ने इसे 3.46% बताया है।

इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘सरकार हमारी जीडीपी को दोहरे अंक में बनाने का दावा करती है जबकि साल 2019 में जनवरी से मार्च के दौरान वास्तविक आंकड़े 5.8% थे, जो पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में सबसे कम थे। मौजूदा समय में कोई भी इस बात का दावा नहीं कर सकता कि हमारी जीडीपी के आंकड़े वर्तमान में 6.5% से अधिक हैं।’


बता दें कि आर्थिक मंदी की वजह से देश की अर्थव्यवस्था पर संकट मंडरा रहा है। ऑटो सेक्टर की बात की जाए तो मारुती, टाटा मोटर्स और हुंडई समेत कई ऑटोमोबाइल कंपनियों में इन दिनों जबरदस्त ब्लॉक क्लोजर चल रहा है यानि कंपनी में प्रोडक्शन रुका हुआ है। जिसके चलते हज़ारों युवाओं की नौकरियां जा चुकी हैं और न जाने कितनों की नौकरियां खतरे में पड़ी हुई हैं। झारखंड में टाटा मोटर्स को पार्ट्स सप्लाई करने वाली हजारो छोटी-छोटी कंपनिया आर्थिक मंदी की वजह से बंद हो चुकी हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia