'झारखंड की हेमंत सरकार को परेशान कर रही ED', जांच एजेंसी के खिलाफ सड़क पर उतरे जेएमएम कार्यकर्ता

हाथों में बैनर पोस्टर और लाठी लेकर निकले कार्यकर्ताओं ने केंद्र और ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पूरे दिन 'ईडी की मनमानी नहीं चलेगी', 'मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपमानित करना बंद करो', जैसे नारे गूंजते रहे।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

सीएम हेमंत सोरेन को ईडी की ओर से बार-बार भेजे जा रहे समन के खिलाफ शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के आह्वान पर दुमका बंद रहा। पार्टी के कार्यकर्ता सुबह से सड़कों पर उतर आए और घूम-घूम कर बाजार की दुकानों को बंद कराया। जेएमएम का आरोप है कि सीएम सोरेन को केंद्र सरकार के इशारे पर जानबूझकर परेशान किया जा रहा है।

हाथों में बैनर पोस्टर और लाठी लेकर निकले कार्यकर्ताओं ने केंद्र और ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पूरे दिन 'ईडी की मनमानी नहीं चलेगी', 'मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपमानित करना बंद करो', जैसे नारे गूंजते रहे।


जेएमएम जिला इकाई के प्रवक्ता अब्दुल सलाम अंसारी का कहना है कि कुछ दिन पहले जब ईडी ने मुख्यमंत्री आवास पर हेमंत सोरेन से लंबी पूछताछ कर ली थी फिर नया समन क्यों। उनका कहना है कि सीएम हेमंत सोरेन को विकास कार्यों से रोका जा रहा है। यह हमारा सांकेतिक बाजार बंद है। अगर हमारे नेता हेमंत सोरेन को अपमानित और प्रताड़ित किया जाएगा तो आगे हम चक्का जाम करेंगे।

बता दें कि झारखंड के सीएम को ईडी बार-बार समन भेज रही है। विपक्षी दलों के कई नेताओं को ऐसे ही समन भेजे जा रहे हैं। 9वां समन भेजने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी को सीएम आवास में पूछताछ के लिए बुलाया था। जहां उनसे 20 जनवरी को लंबी पूछताछ की गई थी। जिसके बाद ईडी ने सीएम को एक और समन भेज दिया।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia