एकनाथ शिंदे होंगे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री, आज शाम 7.30 बजे लेंगे शपथ

बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा कि शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे। आज शाम साढ़े सात बजे सिर्फ एकनाथ शिंदे ही शपथ लेंगे।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा कि शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे। आज शाम साढ़े सात बजे सिर्फ एकनाथ शिंदे ही शपथ लेंगे। फडणवीस ने शाम को होने वाले शपथ ग्रहण से पहले राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के बाद एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की।

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ऐलान किया कि शिवसेना के बागी समूह का बीजेपी समर्थन करेगी। मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिंदे ने कहा कि बीजेपी के साथ हमारा स्वाभाविक गठबंधन था। उन्होंने कहा कि हमने जनता की भावना को देखते हुए फैसला लिया है।


देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि शाम साढ़े सात बजे एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। फडणवीस ने कहा, "हमने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्यपाल ने हमें साढ़े सात बजे का समय दिया है। मैं सरकार के बाहर रहूंगा और इस सरकार को सफल बनाने के लिए वो सब कुछ करूंगा, जिसकी जरूरत होगी।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia