बिहार विधानसभा चुनाव और उपचुनावों के लिए 470 पर्यवेक्षक नियुक्त, चुनाव आयोग ने किया ऐलान
यह अधिकारी विभिन्न राज्यों में वर्तमान में तैनात हैं और उन्हें अस्थायी रूप से चुनाव पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह पर्यवेक्षक उनके नामांकन से लेकर चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक आयोग की निगरानी, नियंत्रण एवं अनुशासन में कार्य करेंगे।

चुनाव आयोग (ECI) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 और कुछ अन्य प्रदेशों में होने वाले उपचुनाव के लिए 470 केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं। साथ ही आयोग ने उनकी सूची भी जारी कर दी है। अक्टूबर-नवंबर में बिहार में विधानसभा चुनाव होने के साथ-साथ अक्टूबर में जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, झारखंड, तेलंगाना, पंजाब, मिजोरम और ओडिशा में उपचुनाव होने हैं, इसके लिए विभिन्न राज्यों में कार्यरत 470 अधिकारियों को केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाया गया है।
तैनाती का ब्योरा
कुल पर्यवेक्षक: 470
आईएएस अधिकारी: 320
आईपीएस अधिकारी: 60
IRS / IRAS / ICAS आदि केंद्रीय सेवा अधिकारी: 90
यह अधिकारी विभिन्न राज्यों में वर्तमान में तैनात हैं और उन्हें अस्थायी रूप से चुनाव पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह पर्यवेक्षक उनके नामांकन से लेकर चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक आयोग की निगरानी, नियंत्रण एवं अनुशासन में कार्य करेंगे।
किन राज्यों में है उपचुनाव?
इन पर्यवेक्षकों की तैनाती न केवल बिहार विधानसभा चुनाव के लिए होगी, बल्कि निम्नलिखित राज्यों में हो रहे उपचुनावों के लिए भी:
जम्मू-कश्मीर (बडगाम और नगरोटा निर्वाचन क्षेत्र)
राजस्थान (अंता विधानसभा)
झारखंड (घाटशिला विधानसभा)
तेलंगाना (जुबली हिल्स)
पंजाब (तरनतारन)
मिजोरम (डम्पा)
ओड़िसा (नुआपाड़ा)
संवैधानिक और कानूनी आधार
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia