'वेबसाइट बंद कर सबूत मिटा रहा चुनाव आयोग', राहुल गांधी ने EC से पूछे ऐसे पांच सवाल जिसका जवाब देना होगा मुश्किल?

रैली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "चुनाव आयोग ने बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अपनी वेबसाइट बंद की है। चुनाव आयोग जानता है कि जनता उनसे सवाल पूछने लगी तो उनका पूरा ढांचा ढह जाएगा।"

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से पूछे पांच सवाल
i
user

नवजीवन डेस्क

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को बेंगलुरु में आयोजित कांग्रेस की 'वोट अधिकार रैली' में हिस्सा लिया। राहुल गांधी ने यहां चुनाव आयोग पर एक और गंभीर आरोप लगाए। उन्होने कहा कि जब देश की जनता हमारे डेटा को लेकर सवाल पूछ रही है तो चुनाव आयोग ने वेबसाइट ही बंद कर दी है।

मैंने संसद में संविधान की शपथ ली है- राहुल

रैली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "चुनाव आयोग ने बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अपनी वेबसाइट बंद की है। चुनाव आयोग जानता है कि जनता उनसे सवाल पूछने लगी तो उनका पूरा ढांचा ढह जाएगा।"

'शपथ पत्र' वाले नोटिस पर राहुल गांधी ने जवाब देते हुए कहा कि चुनाव आयोग मुझसे हलफनामा मांगता है। वह कहता है कि मुझे शपथ लेनी होगी। लेकिन मैंने संसद में संविधान की शपथ ली है।


पूरे देश में सीटें चोरी की गई- राहुल

कांग्रेस सांसद ने फिर मांग रखी कि चुनाव आयोग हमें पूरे देश की इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट और चुनाव से जुड़े वीडियोग्राफी के रिकॉर्ड दे। उन्होंने कहा कि अगर हमें ये मिल जाए तो हम साबित कर देंगे कि पूरे देश में सीटें चोरी की गई हैं। कर्नाटक में पोल ने बताया कि हमें 15-16 सीटें मिल रही हैं। हमारी पोलिंग के मुताबिक 16 सीटों पर हम आगे थे। लेकिन हमें सिर्फ 9 में जीत मिली- जिसके बाद हमने सवाल पूछना शुरू किया कि क्या हम सचमुच ये सीटें हारे थे? हमने चुनाव आयोग से मदद मांगी। उनसे वोटर लिस्ट और CCTV फुटेज मांगे, लेकिन उन्होंने हमारी कोई मदद नहीं की। फिर वीडियो देने का कानून ही बदल दिया।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हुआ खेल

अपने आरोपों को दोहराते हुए राहुल गांधी ने कहा, "पहले लोकसभा का चुनाव हुआ, फिर महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव हुआ। लोकसभा में हमारा गठबंधन भारी सीटों के साथ चुनाव जीता, लेकिन फिर चार महीने बाद विधानसभा चुनाव में बीजेपी जीत गई। ये बेहद चौंकाने वाली बात थी। हमने पता किया तो मालूम चला कि विधानसभा चुनाव में एक करोड़ नए मतदाताओं ने वोट डाला है। जहां भी ये नए वोटर आए, वहां बीजेपी ने जीत हासिल की। हमारे वोटों में कमी नहीं आई, लेकिन नए मतदाताओं का वोट बीजेपी के खाते में गया। उसी दिन हमें समझ आ गया कि दाल में कुछ काला है।"


'महादेवापुरा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी ने वोट चोरी किया'

कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, "चुनाव आयोग से मदद नहीं मिली तो हमने खुद से जांच शुरू की। इसके लिए हमने बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट के महादेवापुरा विधानसभा क्षेत्र को चुना। हमने जांच में जो पाया, मैंने उसे प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबके सामने रखा और ये साबित कर दिया कि बीजेपी और चुनाव आयोग ने मिलकर 'वोट चोरी' की है। महादेवापुरा विधानसभा क्षेत्र में साढ़े 6 लाख वोट हैं और उसमें से 1,00,250 'वोट चोरी' किए गए हैं। मतलब- बीजेपी ने हर 6 में से 1 'वोट चोरी' किया है।"

'सबूत मिटा रहा चुनाव आयोग'

उन्होंने कहा कि कर्नाटक में हमने जो डेटा निकाला है, वह अपराध का सबूत है। इस डेटा को निकालने में हमें 6 महीने लगे। हमने हर एक नाम को चेक किया, हर एक फोटो को लाखों फोटो के साथ मैच किया। हमारा मानना है कि चुनाव का डेटा एक सबूत है। अगर उसे किसी ने खत्म किया, तो उसका मतलब है कि वह सबूत मिटा रहा है।


चुनाव आयोग से राहुल गांधी के पांच सवाल

राहुल गांधी ने चुनाव से पांच सवाल भी किए। उन्होंने पूछा:  

1. आप भारत के लोगों को डिजिटल, मशीन से पढ़ने योग्य मतदाता सूची क्यों नहीं उपलब्ध करा रहे हैं?

 2. आप वीडियो साक्ष्य क्यों नष्ट कर रहे हैं?

 3. चुनाव आयोग मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी क्यों कर रहा है?

 4. चुनाव आयोग हमारे सवालों का जवाब देने के बजाय विपक्ष को धमका क्यों रहा है?

 5. चुनाव आयोग बीजेपी के एजेंट की तरह क्यों व्यवहार कर रहा है?

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia