मध्य प्रदेशः कांग्रेस उम्मीदवार को पाक एजेंट बताने वाले बीजेपी नेता पर चुनाव आयोग नरम, बस हिदायत देकर छोड़ा

मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता विपक्ष गोपाल भार्गव द्वारा झाबुआ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया को पाकिस्तान का प्रतिनिधि बताए जाने के मामले में चुनाव आयोग ने भार्गव को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया है, लेकिन केवल नसीहत देकर छोड़ दिया है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश के झाबुआ विधानसभा सीट के उपचुनाव में प्रचार के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया को पाकिस्तान का प्रतिनिधि बताने वाले नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बयान को चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए उन्हें आगे से ऐसा नहीं करने की नसीहत दी है। आयोग ने उनसे कहा है कि भविष्य में इस तरह की बयानबाजी न करें। चुनाव आयोग ने भार्गव को सभाओं, रोड शो और साक्षात्कार के दौरान संभलकर बोलने और इस तरह की बातें नहीं कहने का निर्देश दिया है।

इस मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता जे पी धनोपिया ने बताया कि बीजेपी नेता गोपाल भार्गव ने 30 सितंबर को झाबुआ में कांग्रेस उम्मीदवार को पाकिस्तान का प्रतिनिधि बताया था, जिसकी चुनाव आयोग से शिकायत की गई थी। उन्होंने कहा कि आयोग से शिकायत में भार्गव के झाबुआ में प्रचार करने पर प्रतिबंध लगाए जाने की भी मांग की गई थी। धनोपिया ने बताया कि इस मामले में चुनाव आयोग ने भार्गव के बयान को आचार संहिता का उल्लंघन माना है।


बता दें कि झाबुआ में 30 सितंबर को बीजेपी उम्मीदवार भानु भूरिया के नामांकन दाखिल करने के बाद आयोजित सभा में गोपाल भार्गव ने कहा था, "यह चुनाव दो दलों के बीच नहीं है। यह भारत और पाकिस्तान के बीच का चुनाव है। भानु भाई हिंदुस्तान का प्रतिनिधित्व करते हैं और कांतिलाल भूरिया पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनका दल ऐसे लोगों का समर्थन करता है, जो पाकिस्तान को प्रोत्साहित करते हैं। इसलिए यहां मौजूद लोग बताएं कि वे हिंदुस्तान के साथ हैं या पाकिस्तान के साथ।"

इतना ही नहीं भार्गव ने बीजेपी उम्मीदवार को जिताने का आह्वान करते हुए कहा था, "अगर यहां कांग्रेस जीत गई तो यह संदेश जाएगा कि पाकिस्तान का समर्थन करने वाले दल की सरकार का प्रतिनिधि जीत गया और हिंदुस्तान का प्रतिनिधि जो भारतीय है, आदिवासी है, जो गांव में मेहनत करता है, अगर उसकी पराजय होती है तो यह हिंदुस्तान की पराजय होगी। आपकी पराजय होगी, आपकी हार होगी। इस चुनाव में देश की इज्जत दांव पर है। क्योंकि कांग्रेस इन दिनों हर मामले में पाकिस्तान का समर्थन कर रहा है।"

इस मामले में निर्वाचन अधिकारी द्वारा भार्गव के खिलाफ कोतवाली थाने में प्रकरण भी दर्ज कराया गया था।

(नवजीवन के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia