BJP आजाद हिंदुस्तान की सबसे भ्रष्ट पार्टी, चुनावी बॉण्ड डेटा से हुआ साबित: मनोज झा

मनोज झा ने चुनावी बॉण्ड के आंकड़ों के बारे में कहा, "और भी परतें खुलेंगी। आजाद हिंदुस्तान की सबसे भ्रष्ट पार्टी बीजेपी है। और जो व्यक्ति कहते थे कि न खाएंगे और न खाने देंगे, वह खा भी रहे और खिला भी रहे हैं।"

मनोज झा ने कहा कि बीजेपी आजाद हिंदुस्तान की सबसे भ्रष्ट पार्टी है।
मनोज झा ने कहा कि बीजेपी आजाद हिंदुस्तान की सबसे भ्रष्ट पार्टी है।
user

पीटीआई (भाषा)

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के वरिष्ठ नेता मनोज झा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि चुनावी बॉण्ड के आंकड़ों से साबित हो गया है कि केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी आजाद हिंदुस्तान की सबसे भ्रष्ट पार्टी है।

आरजेडी प्रवक्ता झा ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से बातचीत के दौरान चुनावी बॉण्ड के आंकड़ों के बारे में कहा, "और भी परतें खुलेंगी। आजाद हिंदुस्तान की सबसे भ्रष्ट पार्टी बीजेपी है। और जो व्यक्ति कहते थे कि न खाएंगे और न खाने देंगे, वह खा भी रहे और खिला भी रहे हैं। उन्होंने पर्दा डाल रखा था। वह तो धन्यवाद उच्चतम न्यायालय का है कि सच्चाई सामने आ गई। इडी की छापेमारी होती है। घंटों में चुनाव बॉण्ड खरीदे जाते हैं। और वे बांड कहां पहुंचे। विश्व की तथाकथित सबसे बड़ी और सबसे धनी पार्टी के पास। दूध का दूध पानी का पानी हो गया।"

झा ने पेट्रोल की कीमतों में कटौती के बाद सोशल मीडिया पर "धन्यवाद मोदी जी" संदेशों की बाढ़ लाने के लिए भी बीजेपी नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा,

"हम 'धन्यवाद मोदी जी' टैग-लाइन के साथ बड़े-बड़े पोस्टर लगाएंगे। लेकिन तेल की कीमतों में वृद्धि के लिए हमेशा अंतरराष्ट्रीय बाजारों को जिम्मेदार ठहराने वाली सरकार से हम यह भी जानना चाहेंगे कि इस कटौती का आदेश किसने दिया?"


आरजेडी नेता ने कहा, "जाहिर है, अगर सरकार पेट्रोल की कीमतों में कटौती का आदेश दे सकती है, तो उसे सबसे पहले नियंत्रण से बाहर हो रही कीमतों के लिए जिम्मेदारी स्वीकार करनी होगी।"

झा ने आरोप लगाया, " ऐसा लगता है कि लोकसभा चुनाव से पहले कीमतों में केवल दो रुपये प्रति लीटर की कटौती करके, सरकार लोगों को धोखा देने पर आमदा है।"

नीतीश कुमार मंत्रिमंडल के विस्तार में देरी के बाद बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए में बेचैनी की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर, आरजेडी नेता ने कहा, "हमारे नेता तेजस्वी यादव की बढ़ती लोकप्रियता के कारण उस खेमे में बेचैनी है। तेजस्वी का मतलब नौकरी एक चर्चा का विषय बन गया है।’’

हालाँकि, आरजेडी नेता ने दिवंगत राम विलास पासवान की एलजेपी के दो गुटों के बीच रस्साकशी से सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया। एक गुट रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान है जबकि दूसरा गुट उनके भाई और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस का है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia