दिल्ली में अब फ्री में नहीं मिलेगी बिजली! सब्सिडी के लिए करना होगा आवेदन, CM केजरीवाल का ऐलान

दिल्ली में सस्ती और मुफ्त बिजली का दौर जल्द ही खत्म हो सकता है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक ऐलान से ऐसे कयास लगाए जाने लगे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली में सस्ती और मुफ्त बिजली का दौर जल्द ही खत्म हो सकता है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक ऐलान से ऐसे कयास लगाए जाने लगे हैं। दरअसल सीएम केजरीवाल ने बुधवार को ऐलान किया कि  दिल्ली में अब उन्हीं लोगों को बिजली सब्सिडी मिलेगी, जो इसके लिए आवेदन करेगा। आवदेन की प्रकिया आज (बुधवार) से ही शुरू हो गई है। सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली में कुछ लोग फ्री में बिजली नहीं लेना चाहते इसलिए सरकार ने यह फैसला किया है। राजधानी दिल्ली में अब उन्हें ही बिजली सब्सिडी मिलेगी जो इसके लिए आवदेन करेंगे।

1 अक्टूबर से लागू होगी सुविधा

अरविंद केजरीवाल ने ऐलान करते हुए अपनी सरकार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि दल्ली में पहले बिजली बहुत जाती थी। लेकिन अब यहां 24 घंटे बिजली मिल रही है। दिल्ली में लोगों को बिजली के लिए पैसे नहीं देने पड़ रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि इसके लिए हमें अलग से पैसे का इंतजाम करने की जरुरत नहीं पड़ी। भ्रष्टाचार रोककर जो पैसा बचाया, उससे लोगों को सुविधा दे रहे हैं। दिल्ली के सीएम ने बताया कि राजधानी में बिजली के 58 लाख से ज्यादा उपभोक्ता हैं, इनमें से 30 लाख के बिजली बिल जीरो आते हैं। 17 लाख उपभोक्ता के आधे बिल आते हैं। अब हमने फैसला किया है कि हम उन्हीं को सब्सिडी देंगे जो सब्सिडी मांगेगा। यह सुविधा 1 अक्टूबर से लागू रहेगी।


केजरीवाल ने जारी किया नंबर

केजरीवाल ने एक नंबर भी जारी किया है। इसपर मिसकॉल करने के बाद एक लिंक आएगा, उस लिंक पर जाने के बाद फॉर्म भरना पड़ेगा। इसके साथ ही फिजिकली फॉर्म देने या मोबाइल पर रजिस्टर्ड करने के तीन दिनों में मैसेज आ जाएगा और आज से ये सुविधा शुरू हो गई है।

दिल्ली निवासी यदि 31 अक्टूबर तक अप्लाई कर देंगे, तो उन्हें 1 अक्टूबर से लाभ मिलेगा। यदि कोई नवंबर और दिसंबर में अप्लाई करेंगे, तब उसी महीने से सब्सिडी मिलेगी। वरना, पिछले महीने का बिल देना पड़ेगा। इस बात को जनता तक पहुंचाने के लिए घर-घर तक कैंपेन शुरू करेंगे। साल में एक बार उपभोक्ताओं को सब्सिडी मांगने और हटाने का मौका मिलेगा।

दरअसल दिल्ली सरकार ने इसको लेकर कुछ महीने पहले फैसला लिया था कि उन्हें ही सब्सिडी मिलेगी, जो अप्लाई करेगा। 1 अक्टूबर से जो मांगेगे, उन्हें ही फ्री बिजली मिलेगी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia