शारदा चिटफंड केस में बीजेपी नेताओं के इशारे पर काम कर रही सीबीआई: कोलकाता के पूर्व कमिश्नर

शारदा चिटफंड केस में सीबीआई ने कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी। इस पर कोर्ट ने राजीव कुमार को नोटिस जारी किया था, जिसके जवाब में राजीव ने एक हलफनामा दाखिल किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बहुचर्चित शारदा चिटफंड केस में कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल कर दिया है। राजीव ने अपने हलफनामे में कहा है कि ऐसा लगता है कि बीजेपी नेता मुकुल रॉय और कैलाश विजयवर्गीय के इशारे पर सीबीआई इस केस में काम कर रही है।

दरअसल कुछ समय पहले सीबीआई की तरफ से शारदा चिटफंड मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गयी थी। इस याचिका में सीबीआई ने कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ करने की मांग की थी। सीबीआई की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने राजीव कुमार को नोटिस जारी किया था, जिसका जवाब उन्होंने दिया है।

पूर्व कमिश्नर राजीव कुमार की गिरफ्तारी को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा था कि मोदी सरकार की दखलअंदाजी की वजह से सीबीआई की टीम गलत तरीके से राजीव को गिरफ्तार कर रही है। रजीव की गिरफ्तारी रुकवाने के लिए ममता बनर्जी धरने पर बैठी गई थीं, जिसके बाद ममता और सीबीआई की ये जंग सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गयी थी।

उस समय इस मामले में सीबीआई की अर्जी पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस गोगोई ने कहा था कि अगर कोलकाता पुलिस ने सबूतों को मिटाने की कोशिश की भी है, तो कोर्ट में इसके सबूत लेकर आएं। हम उनके खिलाफ इतनी सख्त कार्रवाई करेंगे कि उनको ऐसा करने पर पछताना पड़ेगा।

अगले दिन सीबीआई की तरफ से कोई सबूत न दिए जाने पर कोर्ट ने राजीव की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए कहा था कि सीबीआई राजीव से सिर्फ पूछताछ कर सकती है, उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकती। इसके बाद सीबीआई की टीम ने राजीव से शिलोंग में पूछताछ की थी।

बता दें कि पूर्व कमिश्नर राजीव कुमार ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा उन्हें भेजे गए उस नोटिस के जवाब में हलफनामा दाखिल किया है जिसमें सुप्रीम कोर्ट से सीबीआई टीम ने राजीव को गिफ्तार करके पूछताछ करने के मांग की थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia