Farmers Protest: अब तक 22 किसानों की मौत, राहुल गांधी ने पूछा- और कितने अन्नदाताओं को कुर्बानी देनी होगी?

राहुल गांधी ने किसानों की मौत के मुद्दे पर केंद्र सरकार क घेरा है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'और कितने अन्नदाताओं को कुर्बानी देनी होगी? कृषि विरोधी कानून कब खत्म किए जाएंगे?'

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

रवि प्रकाश @raviprakash24

मोदी सरकार द्वारा लाए गए नए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है। देश भर के किसान पिछले 23 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं। किसान केंद्र सरकार से तीनों कानूनों को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं। सरकार अपनी तरफ से उन्हें नए कृषि कानूनों के फायदे बताने में लगी है, लेकिन किसान हर हाल में इन कानूनों को खत्म करने पर अड़े हैं। वहीं कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए कई किसानों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इसके बावजूद सरकार किसानों की बात मानने को तैयार नहीं है। जिसको लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसान आंदोलन को लेकर फिर से मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी किसानों के समर्थन में करीब हर दिन मोदी सरकार के खिलाफ बोलते रहे हैं। उनकी मांग है कि किसानों की बात सुनी जाए और उनकी मांगें मान ली जाए। वहीं आंदोलन में शामिल 22 किसानों की मौत हो गई है। अब राहुल गांधी ने उनके मौत के मुद्दे पर केंद्र सरकार क घेरा है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'और कितने अन्नदाताओं को कुर्बानी देनी होगी? कृषि विरोधी कानून कब खत्म किए जाएंगे?'


बता दें कि दिल्ली से लगे कई बॉर्डर पर किसान कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। 23 दिनों से चल रहे इस प्रदर्शन में करीब दो दर्जन किसानों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार नए कृषि कानूनों को वापस ले। लेकिन मोदी सरकार इन कानूनों को वापस लेने के पक्ष में नहीं है। वहीं किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, तब तक प्रदर्शन खत्म नहीं होगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 18 Dec 2020, 12:45 PM