किसान आंदोलन: 23 मार्च को शहीदी दिवस मनाएंगे किसान, कई मशहूर गायक भी होंगे शामिल

दिल्ली की सीमाओं पर 23 मार्च मंगलवार को भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस पर बोर्डर्स पर युवाओं की बड़ी कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। सभी धरनास्थलों पर देश भर से युवा इन जगहों पर पहुंच रहे हैं।

फाइल फोटोः नेशनल हेराल्ड
फाइल फोटोः नेशनल हेराल्ड
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली की सीमाओं पर 23 मार्च मंगलवार को भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस पर बोर्डर्स पर युवाओं की बड़ी कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। सभी धरनास्थलों पर देश भर से युवा इन जगहों पर पहुंच रहे हैं। बॉर्डर पर सुबह 11 बजे शुरू होने वाले इन कार्यक्रमों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे, जहां भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के विचारों पर प्रकाश डाला जाएगा।

यह शहीदी दिवस किसानों को समर्पित होगा, जिसमें किसान मजदूर के शोषण पर भगतसिंह के विचारों को समझा जाएगा और आन्दोलन को ओर मजबूत किया जाएगा।

गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे आंदोलन कमिटी के सदस्य जगतार सिंह बाजवा ने बताया, "23 मार्च को शहीदे आजम स्वाभिमान मार्च का आयोजन किया जाना है। इस मार्च में मशहूर गायक अजय हुड्डा और पंजाबी सिंगर हैरी धनोआ भी शामिल होंगे।" "मेरी सभी नौजवानो से अपील है कि सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचें और किसान स्वाभिमान मार्च का हिस्सा बनें"।


गाजीपुर बॉर्डर के अलावा अन्य बॉर्डर्स पर भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और सरकार पर दबाब बनाने की कोशिश की जाएगी। इसी के साथ ही 26 मार्च भारत बंद को लेकर भी किसान तैयारियों में जुट चुके हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia