किसान आंदोलन का पांचवा दिन: शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी, मंदसौर में राहुल गांधी कल करेंगे रैली

पिछले पांच दिनों से किसानों का शांतिपूर्ण आंदोलन जारी है। 1 जून से देश के कई राज्यों के किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर ‘गांव बंद आंदोलन’ कर रहे हैं। कल मंदसौर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी रैली कर किसानों को संबोधित करेंगे।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ कई राज्यों में किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। किसान आंदोलन के पांचवें दिन कई जगहों पर सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं और आंदोलन का असर मंडियों में देखने को मिल रहा है। सब्जियों और फलों की आपूर्ति में कमी है।

पिछले पांच दिनों से किसानों का चल रहा आंदोलन शांतिपूर्ण रहा है और कहीं से भी हिंसा की कोई खबर नहीं आई है। 1 जून से देश के कई राज्यों के किसान संगठन विभिन्न मांगों को लेकर ‘गांव बंद आंदोलन’ कर रहे हैं। मध्यप्रदेश के मंदसौर में जहां पिछली बार किसान आंदोलन का उग्र रूप दिखाई दिया था, वहीं इस बार किसान गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं।

आंदोलन को 6 जून से पंजाब में वापस लेने का ऐलान किया गया है। यह ऐलान भारतीय किसान यूनियन, इंडियन फार्मर एसोसिएशन और प्रोग्रेसिव डेयरी फारमर्ज एसोसिएशन ने सर्किट हाउस में बैठक के दौरान किया। अन्य जगहों पर यह आंदोलन 10 जून तक जारी रहेगा।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 6 जून मध्यप्रदेश के मंदसौर जाएंगे और पीपल्यामंडी में किसान सभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी 6 जून, 2017 को मंदसौर में किसान आंदोलन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में मृत 6 किसानों की याद में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और किसानों को संबोधित करेंगे।

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मानक अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि सरकार मंदसौर की पीपल्यामंडी में छह जून को होने वाली राहुल गांधी की किसान सभा को असफल बनाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार की इस तरह की कोशिशों के परिणाम ठीक नहीं होंगे।

मानक अग्रवाल का आरोप है कि सरकार कांग्रेस के लोगों की गाड़ियां रोक-रोक कर जब्त करवा रही है और थाने में खड़ी करवा रही है। सभा स्थल के पहले चारों ओर की सीमाओं पर कांग्रेसियों, किसानों और आम जनता को रोकने के लिए बैरियर लगा दिए गए हैं।

कांग्रेस की प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया का आरोप है कि प्रदेश की बीजेपी सरकार इस रैली को असफल करने के लिए हर हथकंडा अपना रही है। उन्होंने कहा, “कल 6 जून का दिन राज्य के लिए दुखद दिवस है, क्योंकि इस दिन सरकार द्वारा प्रायोजित किसानों की हत्या की बरसी है।”

उन्होंने आगे कहा, “प्रदेश की जनता, किसान का आक्रोश चरम पर है और वे परिवर्तन के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं। यह दुखद है कि 80 साल के बुजुर्ग किसान तक से 25 हजार रुपये का बांड भरवाया जा रहा है, वास्तव में तो शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता के लिए बांड भरना चाहिए, क्योंकि उनके शासनकाल में अन्नदाताओं पर गोलियां बरसाकर 6 किसानों की जान ली गई।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 05 Jun 2018, 7:56 PM