केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, 30 नवंबर तक बढ़ाई आयकर रिटर्न की तारीख, TDS में 25% कटौती की भी घोषणा
निर्मला सीतारमण ने एक बेहद अहम कदम उठाते हुए आयकर रिटर्न की तारीख़ बढ़ा दी है। यानी, आपको आईटी रिटर्न भरने में अतिरिक्त समय मिलेगा। इसके अलावा TDS में 25% की कटौती की है। उन्होंने कहा, कल से अगले साल तक टीडीएस और टीजीएस के लिए 25% की छूट दी जा रही है जो कि अगले साल 31 मार्च 2021 तक जारी रहेगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज का ब्लू प्रिंट देश के सामने पेश किया। निर्मला सीतारमण ने इस राहत पैकेज में किस वर्ग के लिए क्या है, किसे कितनी बड़ी राहत मिलेगी इस बारे में जानकारी दी। इस दौरान वित्त मंत्री ने एमएसएमई यानी सुक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्योग के लिए 6 बड़े कदम का ऐलान किया है। वहीं टीडीएस में 25 प्रतिशत की कटौती के साथ IT रिटर्न की तारीख भी बढ़ाने का ऐलान किया।
इसे भी पढ़ें- 15 हजार से कम सैलरी वालों का तीन महीने और EPF देगी सरकार, 72.22 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा
आयकर रिटर्न की तारीख़ बढ़ी
इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक बेहद अहम कदम उठाते हुए आयकर रिटर्न की तारीख़ बढ़ा दी है। यानी, आपको आईटी रिटर्न भरने में अतिरिक्त समय मिलेगा। उस समय तक रिटर्न भरने और उस समय तक आयकर भरने पर आपको किसी तरह का ज़ुर्माना नहीं भरना होगा।
- आयकर रिटर्न जमा करने की तारीख़ वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए पहले 31 जुलाई थी।
- लेकिन अब अब आप 30 नवंबर तक आयकर रिटर्न जमा कर सकते हैं।
- इस पर किसी तरह का ज़ुर्माना नहीं लगेगा। इतना ही नहीं उस समय तक आपको किसी तरह का कोई नोटिस नहीं दिया जाएगा।
- इस वित्तीय वर्ष के लिए पहले इनकम टैक्स असेसमेंट की तारीख़ 31 सितंबर थी।
- आपको बता दें इनकम टैक्स असेसमेंट की तारीख़ बढ़ा कर 31 अक्टूबर कर दी गई है।
- इसका मतलब यह हुआ कि नियोक्ताओं को यह छूट होगी कि वे उस समय तक टैक्स एकत्रित कर सरकार के पास जमा करा दें।
‘अगले साल तक TDS-TGS के लिए 25% की छूट दी जा रही है‘
कोरोना महामारी के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टीडीएस (TDS) में 25% की कटौती की है। उन्होंने कहा, कल से अगले साल तक टीडीएस और टीजीएस के लिए 25% की छूट दी जा रही है जो कि अगले साल 31 मार्च 2021 तक जारी रहेगी। इससे 50 हजार करोड़ रुपए का फायदा होगा। आपको बता दें, केंद्र सरकार टीडीएस (TDS) के जरिये टैक्स जुटाती है। अगर आपको कोई आय होती है तो उससे टैक्स काटकर रकम दी जाए तो काटी गई रकम को टीडीएस (TDS) कहते हैं। TDS सैलरी, किसी निवेश पर मिले ब्याज या कमीशन आदि पर काटा जाता है।
वित्त मंत्री ने क्या कहा ?
वित्त मंत्री ने बताया कि पीएम मोदी ने सभी सेक्टर के लिए राहत पैकेज का ऐलान किया है, जिसका उद्देश्य आत्म निर्भर भारत है। उन्होंने बताया कि किस तरह सरकारी योजनाओं (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर, माइक्रो इंश्योरेंस स्कीम, पीएम आवास योजना, पीएम उज्ज्वला योजना) के जरिए इस मुश्किल समय में गरीबों और किसानों तक राहत पहुंचाई गई है। इसमें उज्ज्वला योजना भी शामिल है। इस दौरान वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी मीडियो को सरकार के इन कदमों की जानकारी दी। सभी पक्षों से मिले सुझावों के बाद आर्थिक पैकेज तैयार किया गया है।
पीएम मोदी ने समाज के कई वर्गों और विभिन्न मंत्रालयों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद एक व्यापक दृष्टिकोण तैयार किया है। राहत पैकेज में खुद पीएम मोदी ने दिलचस्पी ली। देसी ब्रांड को वैश्विक ब्रांड बनाने पर जोर दिया है। सभी पक्षों से मिले सुझावों के बाद आर्थिक पैकेज तैयार किया गया है। पीएम मोदी ने समाज के कई वर्गों और विभिन्न मंत्रालयों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद एक व्यापक दृष्टिकोण तैयार किया है। राहत पैकेज में खुद पीएम मोदी ने दिलचस्पी ली। देसी ब्रांड को वैश्विक ब्रांड बनाने पर जोर दिया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia