भैयाजी जोशी के ‘मराठी’ वाले बयान पर भड़के भाई जगताप, बोले- उन पर एफआईआर होनी चाहिए
कांग्रेस नेता भाई जगताप ने कहा कि, "मैं भैयाजी जोशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करता हूं और उन पर एफआईआर भी दर्ज होनी चाहिए। मैं विधान परिषद में इस मुद्दे को उठाऊंगा।"

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेता सुरेश भैयाजी जोशी के मराठी भाषा को लेकर दिए बयान पर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता भाई जगताप ने उनके बयान पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज की धरती पर मराठी भाषा अनिवार्य नहीं है, यह बोलने वाले भैयाजी जोशी कौन होते हैं?
कांग्रेस नेता भाई जगताप ने गुरुवार को आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "भैयाजी कौन होते हैं? यह छत्रपति शिवाजी महाराज की धरती है और इस मराठी भूमि पर भाषा अनिवार्य नहीं है, ऐसा कहने का हक उन्हें किसने दिया। मैं सरकार से पूछना चाहता हूं कि क्या वह सुरेश भैयाजी जोशी के बयान से सहमत हैं। गुजरात और महाराष्ट्र भाषा के आधार पर बने। मैं भैयाजी जोशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करता हूं और उन पर एफआईआर भी दर्ज होनी चाहिए। मैं विधान परिषद में इस मुद्दे को उठाऊंगा।"
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भैयाजी जोशी ने एक बयान में कहा, "मुंबई में एक नहीं, कई भाषाएं हैं। मुंबई के हर हिस्से की अपनी अलग भाषा है। घाटकोपर इलाके की भाषा गुजराती है, इसलिए अगर आप मुंबई में रहते हैं या फिर यहां आना चाहते हैं तो यह जरूरी नहीं है कि आपको मराठी सीखनी पड़े।"
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia