कर्नाटक: स्टूडेंट हॉस्टल में करंट की चपेट में आए 5 छात्र, एक को बचाने के चक्कर में पांचों की दर्दनाक मौत

अपने साथी को तड़पता देख 4 अन्य छात्र दौड़कर वहां आए और उसे बचाने के लिए जैसे ही उन्होंने उसे छुआ, उन्हें भी जोरदार करंट लग गया और पांचों छात्र अचानक से गिर गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कर्नाटक के एक सरकारी होस्टल में 5 छात्रों की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक पांचों छात्रों की मौत करंट लगने से हुई है। इस घटना के बाद पूरे हॉस्टल में सन्नाटा पसरा हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

दरअसल कर्नाटक के कोप्पला में एक निजी भवन में चल रहे बीसीएम स्टूडेंट हॉस्टल का एक छात्र भवन की छत पर लगे फ्लैग पोस्ट को निकाल रहा था। भवन की छत से बिजली के कई तार होकर गुजरते हैं। जानकारी के मुताबिक फ्लैग पोस्ट उनमें से एक बिजली के तार को छू गया, जिस वजह से उस छात्र को जोरदार करंट लगा।

करंट लगने के बाद छात्र अचानक जमीन पर गिर पड़ा और तड़पने लगा। अपने साथी को तड़पता देख 4 अन्य छात्र दौड़कर वहां आए और उसे बचाने के लिए जैसे ही उन्होंने उसे छुआ, उन्हें भी जोरदार करंट लग गया और पांचों छात्र अचानक से गिर गए और तड़पने लगे।


इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस की दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों छात्रों को पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मरने वाले सभी छात्र कक्षा 8 से 10 के बीच के छात्र थे। मरने वालों में मल्लिकार्जुन, बसवराज, देवराज, गणेश और कुमार शामिल हैं।

उधर घटना की सूचना पाते ही कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और मृतक छात्रों के परिवार वालों को मुआवजा देने की घोषणा की है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia