कोहरे का कहर: ग्रेटर नोएडा में नहर में गिरी कार, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, 5 की हालत गंभीर

रविवार रात 11:30 बजे अर्टिगा कार में सवार सभी 11 लोग संभल से दिल्ली की तरफ आ रहे थे। दनकौर थानाक्षेत्र के खेरली गांव के पास पहुंचने पर कोहरा ज्यादा होने की वजह से कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का कहर लगातार जारी है। घने कोहरे के बीच दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 2 बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा इस हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं, जिनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक रविवार रात 11:30 बजे अर्टिगा कार में सवार सभी 11 लोग संभल से दिल्ली की तरफ आ रहे थे। दनकौर थानाक्षेत्र के खेरली गांव के पास पहुंचने पर कोहरा ज्यादा होने की वजह से कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने सभी लोगों को बाहर निकाल कर नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 2 बच्चों समेत 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया।


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस कार के साथ एक कार और चल रही थी, जिसमें परिवार के बाकि लोग मौजूद थे। मृतकों में महेश पुत्र महेंद्र उम्र 35 वर्ष, किशनलाल पुत्र छोटे उम्र 50 वर्ष, नीरेश पुत्र रामदास उम्र 17 वर्ष, राम खिलाड़ी पुत्र रामफल उम्र 75 वर्ष, मल्लू पुत्र झासन उम्र 12 वर्ष, नेत्रपाल पुत्र गजराम उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई है। ये सभी संभल जिले के रहने वाले थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia