अमेरिका ने रामदेव की पतंजलि पर लगाया गलत प्रॉडक्ट बेचने का आरोप, लग सकता है 3 करोड़ का जुर्माना

अगर अमेरिका की ओर से लगाए गए आरोप सही साबित होते हैं तो पतंजलि के खिलाफ गलत तरीके से अपने प्रॉडक्ट बेचने के केस में पांच लाख अमरीकी डॉलर यानी 3 करोड़ रूपये तक का जुर्माना लग सकता है। इसके साथ ही कंपनी के अधिकारियों को तीन साल की सजा हो सकती है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय योग गुरु बाबा रामदेव और उनकी कंपनी पतंजलि आयुर्वेद फिर से संकट में फंसती नजर आरही है। हाल ही में अमेरिकी खाद्य विभाग ने एक खुलासा किया है कि पतंजलि अपने दो शरबत ब्रांडों की गुणवत्ता के जो दावे करती है वो अमेरिका में बिक रहे ब्रांड पर अलग हैं जबकि भारत में अलग। ऐसे में अगर जांच के दौरान पतंजलि दोषी पायी जाती है तो अमेरिकी खाद्य विभाग, कंपनी पर 3 करोड़ का जुर्माना लगा सकता है।

दरअसल अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (यूएसएफडीए) के एक जांच अधिकारी मॉरीन ए वेंटजेल ने पिछले साल मई में पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के हरिद्वार प्लांट की इकाई-तीन का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने पाया कि भारतीय और अमेरिकी घरेलू बाजारों में ‘बेल शर्बत’ और ‘गुलाब शर्बत’ नाम के उत्पाद पतंजलि के ब्रांड नाम से बेचे जा रहे हैं और भारतीय लेबल पर औषधीय और आहार संबंधी अतिरिक्त दावे हैं।

इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि पतंजलि के हरिद्वार प्लांट के जिस हिस्से में शहद बनाया जाता है वहां प्रोडक्शन इक्विपमेंट के ऊपर कबूतर उड़ रहे थे। पतंजलि ग्रुप के प्रवक्ता ने मीडिया की ओर से इस रिपोर्ट के बारे में पूछे गए सवालों का कोई जवाब नहीं दिया।

बता दें कि अगर अमेरिका की ओर से लगाए गए आरोप सही साबित होते हैं तो कंपनी के खिलाफ गलत तरीके से अपने प्रॉडक्ट बेचने के केस में पांच लाख अमरीकी डॉलर यानी 3 करोड़ रूपये तक का जुर्माना लग सकता है। इसके साथ ही कंपनी के अधिकारियों को तीन साल की सजा हो सकती है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia