महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को 11 महीने बाद मिली जमानत, सुप्रिया सुले बोलीं- 'सत्यमेव जयते'

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को आखिरकार जमानत मिल गई है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने मंगलवार को कथित धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा देशमुख को गिरफ्तार किए जाने के 11 महीने बाद जमानत दे दी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को आखिरकार जमानत मिल गई है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने मंगलवार को कथित धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा देशमुख को गिरफ्तार किए जाने के 11 महीने बाद जमानत दे दी। ईडी और केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा कई छापेमारी के बाद, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, 73 वर्षीय देशमुख को 2 नवंबर, 2021 को गिरफ्तार किया गया था।

हालांकि, अदालत ने इसके खिलाफ ईडी की अपील को सुप्रीम कोर्ट में ले जाने के लिए अपने आदेश पर 13 अक्टूबर तक रोक लगा दी है। उनके वकीलों ने ये जानकारी दी।


एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने 'सत्यमेव जयते' (सत्य की जीत) कहकर अदालत के फैसले का स्वागत किया और कहा कि पूरी पार्टी देशमुख के साथ जरूरत की घड़ी में 'परिवार' की तरह खड़ी है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia