पीएनबी घोटाले में पहली बड़ी कार्रवाई, पूर्व एमडी ऊषा अनंतसुब्रमण्यम रिटायरमेंट वाले दिन बर्खास्त

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले में पहली बड़ी कार्रवाई के तहत सरकार ने पीएनबी की पूर्व एमडी और सीईओ ऊषा अनंत सुब्रमण्यम को नौकरी से बर्खास्त कर दिया। यह कार्रवाई उनकी नौकरी के आखिरी दिन यानी रिटायरमेंट वाले दिन की गई।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले में पहली बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकार ने पीएनबी की पूर्व एमडी और सीईओ ऊषा अनंतसुब्रमण्यम को उनकी नौकरी के अंतिम दिन यानी रिटायरमेंट वाले दिन बर्खास्त कर दिया। इसके अलावा पीएनबी घोटाले में उनके खिलाफ सीबीआई जांच को भी मंजूरी दे दी गई है। उषा अनंतसुब्रमण्यम वर्तमान में इलाहाबाद बैंक की एमडी और सीईओ के पद पर थीं, हालांकि पीएनबी घोटाले में नाम आने के बाद करीब तीन महीने पहले उनके सारे अधिकार छीन लिए गए थे। केंद्र सरकार ने सोमवार को एक अधिसूचना जारी कर ऊषा अनंतसुब्रमण्यम को सेवा से बर्खास्त करने का आदेश जारी किया।

14 हजार करोड़ के पीएनबी घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में ऊषा अनंसुब्रमण्यम को भी आरोपी बनाया है। उन पर आरोप है कि ऊषा ने पीएनबी के प्रबंध निदेशक के पद पर रहते अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन नहीं किया, जिसकी वजह से पीएनबी की ब्रैडी हाउस शाखा में स्विफ्ट प्रक्रिया का दुरूपयोग करते हुए इतने बड़े घोटाले को अंजाम दिया गया। ऊषा अनंतसुब्रमण्यम पीएनबी में दो बार प्रमुख पद पर रहीं। वह 2015 के अगस्त से 2017 में मई तक पीएनबी की एमडी और सीईओ के पद पर रहीं। इससे पहले वह जुलाई, 2011 से नवंबर, 2013 के दौरान पीएनबी में कार्यकारी निदेशक के पद पर थीं।

अनंतसुब्रमण्यम के अलावा सरकार ने पीएनबी के कार्यकारी निदेशक संजीव शरण के खिलाफ भी अभियोजन चलाने की मंजूरी दी है। इससे पहले रिजर्व बैंक भी अनंतसुब्रमण्यम और शरण के खिलाफ अभियोजन की अनुमति दे चुका है। इसके अलावा रिजर्व बैंक ने पूर्व कार्यकारी निदेशक राम एस संगापुरे के खिलाफ भी अभियोजन चलाने को कहा है।

गौरतलब है कि पिछले साल पीएनबी में लगभग 14 हजार करोड़ रुपए का घोटाला सामने आने के बाद देश में सड़क से लेकर राजनीतिक गलियारों तक हड़कंप मच गया था। देश के इस सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले का मुख्य सूत्रधार हीरा कारोबारी नीरव मोदी, उसके मामा मेहुल चोकसी और बैंक में उनके सहयोगियों को माना जा रहा है। घोटाले के सामने के बाद से ही हीरा कारोबारी निरव मोदी, उसका मामा मेहुल चोकसी देश छोड़कर फरार हो चुके हैं। राजनीतिक तूफान खड़ा होने के बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */