बीजेपी के लोग छद्म हिंदू हैं, जनता 2019 में इनको सबक सिखाएगीः प्रवीण तोगड़िया

विहिप के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि 1984 में संकल्प लिया गया था कि अयोध्या में सोमनाथ की तर्ज पर मंदिर का निर्माण होगा। अगर अदालत के आदेश से ही मंदिर बनाना था तो जनता को वचन नहीं देना चाहिए था।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर मंगलवार को हमला बोलते हुए कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर संतों को मर्यादा सीखने की नसीहत देने के बजाए उन्हें अपना वचन निभाना चाहिए। इस दौरान तोगड़िया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निशाने पर लिया। मंगलवार को लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाउस में मीडिया से बात करते हुए प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद का गठन करने के बाद अब वह राम लला के दर्शन करने अयोध्या जा रहे हैं।

प्रवीण तोगड़िया ने कहा, "चुनाव से पहले 4 साल में मंदिर बनाने के लिए कानून लाने की बात कही गई थी, लेकिन यह आज तक नहीं हुआ। यह हिंदुओं और भगवान राम के साथ विश्वासघात है। बीजेपी के लोग छद्म हिंदू हैं। जनता 2019 में इनको सबक सिखाएगी।" तोगड़िया ने राम मंदिर के मुद्दे पर बीजेपी को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा, "बीजेपी का नेतृत्व झूठा है। बीजेपी की सरकार को चार साल हो गए, लेकिन अभी तक कोई कानून नहीं बना। राम मंदिर के लिए हमें तीसरे विकल्प की तलाश करनी होगी।"

उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि संसद में कानून बनाकर काशी विश्वनाथ मंदिर, मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि हिंदुओं को सौंपी जाए।

बीजेपी द्वारा अयोध्या विवाद में लगातार अदालत के फैसले के इंतेजार की बात कहे जाने से नाराज तोगड़िया ने कहा कि " 1984 में यह संकल्प लिया गया था कि सोमनाथ की तर्ज पर अयोध्या में मंदिर बनेगा। अगर अदालत के आदेश से ही मंदिर बनाना था तो जनता को वचन नहीं देना चाहिए था, कारसेवक बनाकर मुलायम की गोलियां नहीं खिलवानी चाहिए थी।"

गौरतलब है कि विहिप के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने 'अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद' के नाम से अपने नए संगठन का गठन किया है। इससे पहले सोमवार को अयोध्या में महंत नृत्यगोपाल दास के जन्म दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि राम मंदिर का मुद्दा समाधान की तरफ बढ़ रहा है और अयोध्या में राम मंदिर बनकर रहेगा। उन्होंने साधु-संतों को मर्यादा सीखने की नसीहत देते हुए सवाल किया था कि संतों को मंदिर निर्माण पर संदेह क्यों हो रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia