महाराष्ट्र में INDIA गठबंधन की सीट शेयरिंग को लेकर फॉर्मूला तय, संजय राउत ने किया बड़ा एलान

संजय राउत ने दावा किया कि महाराष्ट्र एक ऐसा राज्य बनेगा जहां पर इंडिया गठबंधन को ज्यादा से ज्यादा सीटें मिलेंगी। उन्होंने आगे कहा कि सीट शेयरिंग में हमारे में कोई मतभेद नहीं है सभी सीटों पर बात हो गई है और हम सबकी उस पर सहमति हो गई है।

फोटोः GettyImages
फोटोः GettyImages
user

नवजीवन डेस्क

लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर इंडिया गठबंधन के दल हर राज्य में बैठक कर रहे हैं। इसी सिलसिले में आज महाराष्ट्र में सीटों की बंटवारे को लेकर गठबंधन के नेताओं के बीच बैठक हुई। बैठक के बाद शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा कि हम सब एक साथ हैं और एक साथ चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र एक ऐसा राज्य बनेगा जहां पर इंडिया गठबंधन को ज्यादा से ज्यादा सीटें मिलेंगी। उन्होंने आगे कहा कि सीट शेयरिंग में हमारे में कोई मतभेद नहीं है सभी सीटों पर बात हो गई है और हम सबकी उस पर सहमति हो गई है। आंकड़े बाद में बताया जाएगा। संजय राउत ने साथ ही यह भी ऐलान किया कि वंचित अघाड़ी से बातचीत चल रही है, वंचित अघाड़ी इंडिया गठबंधन और महा विकास अघाड़ी के सदस्य रहेंगे।

महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं। इंडिया गठबंधन में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार गुट का एनसीपी शामिल है। वहीं भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर की पार्टी बहुजन विकास अधाडी को भी इंडिया गठबंधन में शामिल किया जा सकता है।


बैठक में शामिल एनसीपी-शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र अवहाड ने भी कहा कि गठबंधन के बीच सीटों के लेकर कोई विवाद नहीं है। सब एक साथ हैं। उन्होंने कहा कि बैठक में सभी सीटों को लेकर चर्चा हुई और बैठक बेदह सकारात्मक रहा है। जितेंद्र अवहाड् ने कहा कि बैठक उम्मीद से ज्यादा सफल रही...हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है।

बता दें कि इंडिया गठबंधन के नेता सीटों के मुद्दे पर लगातार बैठक कर रहे हैं। महाराष्ट्र के अलावा दूसरे राज्यों में भी इस पर बैठकों का दौर जारी है। उत्तर प्रदेश में भी सीटों के बंटवारे पर बैठक हुई। जिसके बाद समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि बैठक बड़े अच्छे माहौल में हुआ। सीटों को लेकर अंतिम फैसला जल्द हो जाएगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia