सुप्रीम कोर्ट को मिले 4 नए जज, चीफ जस्टिस रंजन गोगई ने दिलाई शपथ 

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने आज चारों जजों को शपथ दिलाई। शपथ लेने वालों जजों में जस्टिस हेमंत गुप्ता, जस्टिस आर सुभाष रेड्डी, जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस अजय रस्तोगी ने शामिल हैं।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सुप्रीम कोर्ट को चार नए जज मिल गए हैं। जस्टिस हेमंत गुप्ता, जस्टिस आर सुभाष रेड्डी, जस्टिस एमआर शाह तथा जस्टिस अजय रस्तोगी ने सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर शपथ ली। इन सभी को चीफ जस्टिस रंजन गोगोई शपथ दिलाई। ये कई हाई कोर्ट के प्रमुख हैं। जस्टिस गुप्ता फिलहाल मध्य प्रदेश हाईकोर्ट, जस्टिस रेड्डी गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हैं। वहीं, जस्टिस शाह पटना हाईकोर्ट और जस्टिस रस्टोगी त्रिपुरा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हैं। चार नए जजों के शामिल होने के बाद सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस को मिलाकर जजों की संख्या 28 हो गई है। हालांकि अभी भी 3 जजों की कमी रहेगी, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में जजों के लिए स्वीकृत पद 31 होते हैं।

इससे पहले गुरूवार को चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने बीते 30 अक्टूबर को इन चार न्यायाधीशों को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने को लेकर केंद्र सरकार को सिफारिश भेजी थी। इसके बाद सरकार ने महज 48 घंटे के भीतर सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिशों पर मुहर लगा दी। कॉलेजियम में प्रधान न्यायाधीश के अलावा सुप्रीम कोर्ट के चार सबसे सीनियर जज जस्टिस मदन बी लोकूर, जस्टिस कुरियन जोसफ, जस्टिस एके सीकरी और जस्टिस एसए बोबडे शामिल होते हैं।

इससे पहले अगस्त महीने में ही सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस इंदिरा बनर्जी, जस्टिस विनीत सरण और जस्टिस केएम जोसेफ को नियुक्त किया गया था। सुप्रीम कोर्ट में इस साल के अंत तक दो जजों की सीटें खाली हो रही हैं। जस्टिस कुरियन जोसेफ नवंबर में और जस्टिस एमबी लोकुर दिसंबर में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसके अलावा जस्टिस एके सीकरी भी अगले साल मार्च में रिटायर हो जाएंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 02 Nov 2018, 11:32 AM