LIVE : जजों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर सुप्रीम कोर्ट को विचार करना चाहिए: कांग्रेस

देश के इतिहास में पहली बार सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जजों ने आज मीडिया को संबोधित किया। जजों के प्रेंस कांफ्रेंस और पत्र जारी करने के बाद सरकार में हड़कंप मच गया है और संवैधानिक संकट भी खड़ा हो गया है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

12 Jan 2018, 7:31 PM

सुप्रीम कोर्ट जजों के मुद्दे पर थोड़ी देर में प्रेस कांफ्रेंस कर सकते हैं राहुल गांधी

सुप्रीम कोर्ट के 4 जजों के प्रेस कांफ्रेंस को लेकर खड़े हुए मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी थोड़ी देर में प्रेस कांफ्रेंस कर सकते हैं।

12 Jan 2018, 7:07 PM

कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की

सुप्रीम कोर्ट जजों के विवाद को लेकर कांग्रेस पार्टी की प्रेस कांफ्रेंस से पहले कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, मनीष तिवारी, पी चिदंबरम और कपिल सिब्बल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। थोड़ी देर में इस मुद्दे पर कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस शुरू होने की संभावना है।

12 Jan 2018, 7:01 PM

कल तक हल हो जाएगा सुप्रीम कोर्ट के जजों का मतभेद: अटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल

भारत सरकार के अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने कहा है कि आज की प्रेस कांफ्रेंस से बचा जा सकता था। उन्होंने कहा, “सुप्रीम कोर्ट के सभी जज व्यापक ज्ञान और अनुभव वाले सम्मानित लोग हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि कल तक सुप्रीम कोर्ट के सभी जज अपने मतभेद सुलझा लेंगे।”


12 Jan 2018, 5:01 PM

पूर्व हाईकोर्ट के जज मुकुल मुद्गल का बयान

पूर्व हाईकोर्ट के जज मुकुल मुद्गल ने कहा कि जरूर गंभीर कारण रहे होंगे कि उन्हें प्रेस कांफ्रेंस करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं रहा।

12 Jan 2018, 3:04 PM

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल से मुलाकात की।

4 जजों के आरोपों के बाद चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल से मुलाकात की।


12 Jan 2018, 2:34 PM

ये ऐतिहासिक प्रेस कांफ्रेंस थी: वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह

वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने कहा कि ये ऐतिहासिक प्रेस कांफ्रेंस थी। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जनता को ये जानने का हक है कि न्यायपालिका में क्या चल रहा है।

12 Jan 2018, 2:26 PM

ये देश की न्याय पालिका के लिये काला दिन है: वरिष्ठ वकील उज्जवल निकम

वरिष्ठ वकील उज्जवल निकम ने कहा कि ये देश की न्याय पालिका के लिये काला दिन है। इससे गलत परंपरा पड़ेगी। अब कोई किसी भी फैसले को शक की निगाह से देखेगा।


12 Jan 2018, 2:23 PM

बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा का बयान

बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने कहा कि ऐसा कभी नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जब देश के हित खतरे में हों तो सामान्य नियमों को नहीं लागू किया जा सकता है।

12 Jan 2018, 2:22 PM

जजों के उठाए सवाल पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज पीबी सावंत का बयान

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज पीबी सावंत ने कहा कि इस तरह से प्रेस कांफ्रेंस पहली बार हुआ है। जाहिर है कि अगर ये जज ऐसा कर रहे हैं तो जरूर गहरे मतभेद रहे होंगे।


12 Jan 2018, 2:21 PM

चीफ जस्टिस के उपर लगे आरोप पर पूर्व कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा

पूर्व कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि ये बेहद दुखद है कि देश के सीनियर जजों को प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी अपनी बात रखनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि ये बात सामने आने से चीफ जस्टिस पर बड़े सवाल खड़े होते हैं। किसी को सामने आने की जरूरत थी जो चीफ जस्टिस के हाथों शक्तियों के हो रहे गलत इस्तेमाल का खुलासा कर सके।

12 Jan 2018, 2:15 PM

रिटायर्ड जस्टिस आरएस सोढ़ी ने कहा

रिटायर्ड जस्टिस आरएस सोढ़ी ने कहा मेरा मानना है कि चारों के खिलाफ महाभियोग चलना चाहिए। अब उन्हें कोर्ट में बैठकर फैसला नहीं सुनाना चाहिए।


12 Jan 2018, 2:14 PM

जजों के प्रेस कांफ्रेंस के बाद बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि वो प्रेस कांफ्रेंस करने वाले सुप्रीम कोर्ट के जजों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि वो उनकी तकलीफों को समझ सकते हैं। मेरी नजर में चारों जजों की जगह उच्चकोटि की है। स्वामी ने कहा कि अब प्रधानमंत्री को सामने आना चाहिए और इस मामले में दखल देना चाहिए।

12 Jan 2018, 2:09 PM

जजों के प्रेस कांफ्रेंस के बाद वकील प्रशांत भूषण का बयान

वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि ये एक बड़ा मामला है, जिसका चीफ जस्टिस की छवि पर असर पड़ा है। अगर चीफ जस्टिस अपनी शक्ति का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस स्थिति से निपटने के लिए किसी न किसी को आगे आना ही था।


12 Jan 2018, 2:06 PM

पीएम मोदी ने रविशंकर प्रसाद से की बात

सुप्रीम कोर्ट के चार जजों द्वारा चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा पर लगाए गए आरोप के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद से बात की है।

12 Jan 2018, 2:04 PM

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा 2 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे

भारत केे चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा 2 बजे मीडिया को संबोधित कर सकते है। इस दौरान अटॉर्नी जनरल भी उनके साथ रह सकते हैं।


12 Jan 2018, 1:57 PM

सुप्रीम कोर्ट के 4 जजों ने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा पर उठाए सवाल

सुप्रीम कोर्ट के 4 जजों ने पहली बार 12 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें जस्टिस चेलामेश्वर, जस्टिस रंजन गोगाई, जस्टिस मदन भीमराव और जस्टिस कुरियन जोसेफ शामिल थे। प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान जजों ने जज लोया केस में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के रवैयै और कामकाज पर सवाल उठाए।

जस्टिस चेलामेश्नवर ने इस मामले में चीफ जस्टिस को दो महीने पहले जो चिट्ठी लिखी थी, उसे उन्होंने सार्वजनिक कर दिया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia