PM मोदी का बड़ा ऐलान, रात 12 बजे के बाद पूरा भारत लॉकडाउन, 21 दिन तक घरों में कैद रहेंगे लोग  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि आज रात 12 बजे से अगले 21 दिनों तक भारत पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा, इस दौरान किसी को भी घऱ से निकलने की इजाजत नहीं होगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पीएम ने ऐलान किया कि आज रात 12 बजे से पूरे देश में लॉकडाउन होने जा रहा है। हिंदुस्तान को बचाने के लिए बस यही एक रास्ता है। पीएम ने कहा कि आज रात से घरों से निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई जा रही है। पीएम ने कहा कि ये एक तरह से कर्प्यू ही है। पीएम ने कहा कि ये जनता कर्फ्यू से भी बड़ा कर्फ्यू है।

PM मोदी ने कहा कि अगले 21 दिनो तक ये लॉकडाउन रहेगा। पीएम ने कहा कि जो लोग जहां भी हैं वो वहीं रहे। कोरोना के साइकिल को तोड़ने के लिए 21 दिनों की जरूरत है। अगर ये 21 दिन नहीं सभंले तो कई परिवार हमेशा हमेशा के लिए खत्म हो जाएंंगे।

पीएम ने कहा कि घर में रहें, घर में रहें और एक ही काम करें कि अपने घर में रहें। आज के फैसले ने, देशव्यापी लॉकडाउन ने आपके घर के दरवाजे पर एक लक्ष्मण रेखा खींच दी है। आपको ये याद रखना है कि कई बार कोरोना से संक्रमित व्यक्ति शुरुआत में बिल्कुल स्वस्थ लगता है, वो संक्रमित है इसका पता ही नहीं चलता। इसलिए ऐहतियात बरतिए, अपने घरों में रहिए। पीएम ने आगे कहा कि सोचिए, पहले एक लाख लोग संक्रमित होने में 67 दिन लगे और फिर इसे 2 लाख लोगों तक पहुंचने में सिर्फ 11 दिन लगे। ये और भी भयावह है कि दो लाख संक्रमित लोगों से तीन लाख लोगों तक ये बीमारी पहुंचने में सिर्फ चार दिन लगे। यही वजह है कि चीन, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, इटली-ईरान जैसे देशों में जब कोरोना वायरस ने फैलना शुरू किया, तो हालात बेकाबू हो गए।

पीएम ने इससे पहले कहा कि कोरोना वायरस के संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने पिछले 5 दिनों में दूसरी बार राष्ट्र को संबोधित किया। पीएम ने इस दौरान कहा कि कोरोना को लेकर हर भारतीय ने जनता कर्फ्यू में अपना योगदान दिया। हर वर्ग के लोग परीक्षा की इस घड़ी में साथा आए। पीएम ने कहा कि जनता कर्फ्यू को हर भारतवासी ने सफल बनाया। भारतीयों ने दिखा दिया कि जब देश पर कोई संकट आता है तो सब एक जुट हो जाते हैं।


पीएम ने कहा कि विश्वभर में कोरोना इतना तेजी से फैल रहा है कि तमाम तैयारी के बाद भी वायरस पर काबू नहीं पाया जा रहा है। कई देशों में चुनौति बढ़ती जा रही है। इस महामारी से प्रभावी मुकाबले के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ही एक मात्र एक रास्ता है। पीएम ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग प्रधानमंत्री तक के लिए है। लेकिन कुछ लोगों की लापरवाही पूरे देश को बहुत बड़ी मुश्किल में डाल देगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगल लोगों की लापरवाही जारी रही तो देश बहुत बड़ी मुसीबत में फंस जाएगा। पीएम ने कहा कि राज्य सरकारों के फैसले को हल्के में ना लें।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia