दंगा फैलाने और डकैती के आरोपियों से लेकर मुकेश अंबानी के जीजा तक, यह हैं गुजरात की नई सरकार के चेहरे

गुजरात में बीजेपी की नई सरकार में कई मंत्री हैं जिन पर गंभीर किस्म के आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें दंगा फैलाने से लेकर डकैती तक के मामले हैं। इसके अलावा सरकार में मुकेश अंबानी के जीजा भी शामिल हैं

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय जनता पार्टी स्वंय को साफ-सुथरी पार्टी कहती है। लेकिन गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वारिस विजय रूपाणी की नई सरकार में कई ऐसे मंत्री हैं, जिनपर गंभीर अपराधों के मामले हैं।

इनमें से एक हैं बच्चू भाई खाबड़। बच्चू भाई दाहोद जिले की देवगढ़ बारिया सीट से जीते हैं। वे पहली बार आनंदी बेन सरकार में मंत्री बने थे और पिछली रुपाणी सरकार में भी मंत्री रहे। इस बार भी उन्हें राज्यमंत्री बनाया गया है। बच्चू भाई खाबड़ ने चुनाव आयोग में जो शपथ पत्र दिया है उसके मुताबिक उनपर कई मामले दर्ज हैं। इनमें आईपीसी की धारा 25 (1बी) यानी गैरकानूनी हथियार रखने, आईपीसी की 147 और 148 यानी दंगा फैलाने के साथ ही डकैती की धारा 395 और 397 के तहत भी मामला दर्ज है।

विजय रुपाणी मंत्रिमंडल के एक और सहयोगी पुरुषोत्तम भाई सोलंकी भी आपराधिक रिकॉर्ड वाले हैं। सोलंका लगातार छठी बार चुनाव जीते हैं, और उन्हें कोली समाज का चेहरा माना जाता है। कोली समाज बीजेपी से बेइंतिहा नाराज है, इसीलिए सोलंकी को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। अपने कोली समाज के चलते ही सोलंकी केशुभाई, मोदी, आनंदीबेन और रुपाणी सरकारों में लगातार मंत्री बने रहे हैं। उन पर फर्जीवाड़ा करने की धारा 467, धोखाधड़ी की धारा 420 और धोखे से लोगों को नुकसान पहुंचाने की धारा 477 के तहत मामले दर्ज हैं।

जयेश रदाड़िया सौराष्ट्र के मजबूत पाटीदार नेता विट्ठल रदाड़िया के पुत्र हैं। पाटीदार आंदोलन के चलते इस बार उन्हें जीत हासिल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। रदाड़िया मोदी के अलावा आनंदीबेन और रुपाणी सरकार में मंत्री रहे हैं। इस बार भी उन्हें मंत्रिमंडल में जगह मिली है। जयेश रदाड़िया पर हिंसा फैलाने की धारा 324 और दंगा भड़काने की धारा 504 के तहत आपराधिक मामले दर्ज हैं।

इसके अलावा इस बार विजय रूपाणी सरकार में देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के रिश्तेदार सौरभ पटेल को भी जगह मिली है। सौराष्ट्र के कड़वा पटेल समुदाय से आने वाले सौरभ पटेल, 16 महीने पहले आनंदी बेन सरकार में मंत्री रह चुके हैं। इस बार वे बोटाद सीट से मात्र 1221 वोटों से जीते हैं।

सौरभ पटेल रिश्ते में मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के जीजा लगते हैं। दरअसल, वह धीरूभाई अंबानी के बड़े भाई रमनिकभाई अंबानी के दामाद हैं। इस रिश्ते से वे मुकेश और अनिल अंबानी की बहन के पति हुए।

इतना ही नहीं सौरभ पटेल सबसे अमीर विधायक भी हैं। अपने शपथपत्र में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 123 करोड़ रुपए बताई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia